बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हाईटेंशन तार के टूटकर गिरने से उसकी चपेट में आकर आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक नीतीश ने इस हादसे में मरने वालों के प्रति गहरी शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को शीघ्र सहायता और घायलों की बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने और उर्जा विभाग को इस हादसे की जांच कराने का निर्देश दिए हैं।

जयनगर मुख्य सड़क पर कुंवर चौक के समीप 11 हजार वोल्ट के एक विद्युत तार के अचानक टूटकर गिर जाने से उसकी चपेट में आकर आठ लोगों की मौत और तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए। इस हादसे में मरने वालों में शामिल छह लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दो अन्य झुलसे व्यक्तियों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए और झुलसे लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हादसे में हताहत लोग कुंवर चौक के समीप सड़क किनारे छठ पर्व के अवसर पर फल और सब्जी बेच रहे थे। जिलाधिकारी कुलदीप नारायण ने बताया कि हादसे में मरने वालों के परिजनों को सहायता राशि के तौर पर चार-चार लाख रुपए और घायलों के मुफ्त इलाज के साथ-साथ उन्हें सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे।