नई दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी स्पोर्ट कार बनाने वाली कंपनी Porsche ने भारत में नेक्सट जनरेशन वाली 911 सीरीज कारों को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपए से 2.66 करोड़ रुपए के बीच है। नेक्सट जनरेशन पोर्श 911 की नई सीरीज में कई अपडेट्स किए गए हैं, जिससे यह पहले से भी बेहतर दिखाई पड़ती है।
2017 पोर्श 911 रेंज का परफॉरमेंस मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाया गया है। इसमें नया फोर प्वाइंट एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्रोजेक्टर हेडलैंपए, नया बम्पर और बड़ा एयर इनटेक लगाया गया है। इंटीरियर में भी कई नई चीजें शामिल की गई हैं। कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट सिस्टम के साथ 7-इंच इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले और एप्पल कार प्ले की सुविधा।
पोर्श 911 की इस नई श्रृंखला में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बेहद पावरफुल इंजन लगाया गया है। इसमें न्यू जेनरेशन फ्लैट-6 इंजन बाइ-टर्बो चार्जिंग के साथ आया है जिसका डिस्पलेसमें 3.0 लीटर हैं। इसके करेरा मॉडल में इंजन 370 पीएस पावर क्षमता वाला है तथा उससे भी पावरफुल मॉडल करेरा एस है जिसमें 420 पीएस पावर क्षमता वाला इंजन लगा है। 911 टर्बो में 3.8 लीटर फ्लैट 6 बाइ-टर्बो इंजन लगा है जो 539 पीएस का पावर जनरेट करता है।
भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए पोर्शे की चेन्नई और हैदराबाद में दो और शोरूम खोलने की योजना है। अभी उसके देश में छह शोरूम हैं। पोर्शे इंडिया के निदेशक पवन शेट्टी ने कहा कि पिछले साल उन्होंने भारत में 408 वाहन बेचे। कंपनी देश के लक्जरी स्पोर्ट कार बाजार में अच्छी पकड़ बनाई है और अब वे देश में कंपनी की स्थायी वृद्धि पर ध्यान दे रहे हैं।