Rishi Bhatt Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सामने आए तमाम वीडियो के बीच एक नया वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो 22 अप्रैल का है और उस दौरान का है जब आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में पर्यटकों पर गोलियां बरसाई। इस वीडियो को अहमदाबाद के रहने वाले ऋषि भट्ट नाम के शख्स ने जारी किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो के वायरल होने के पीछे वजह यह है कि जब जिपलाइन ऑपरेटर ने ऋषि भट्ट को आगे की ओर बढ़ाया तो उसने अल्लाह हू अकबर बोला और इस दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग करने की आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जिपलाइन ऑपरेटर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
22 अप्रैल को पहलगाम पहुंचे थे भट्ट
इस मामले में ऋषि भट्ट ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया, “हम तीन लोग 16 अप्रैल को अहमदाबाद से निकले थे और 22 अप्रैल को पहलगाम पहुंचे थे। मैं 12 बजे के आसपास पहलगाम पहुंचा था और उसके बाद हम लोगों ने घोड़े पर बैठकर आगे का रास्ता तय किया। एडवेंचर करने के दौरान जब जिपलाइन की मेरी बारी आई तब फायरिंग स्टार्ट हुई और जब 4 से 5 बार गोलियां चल गई तो मुझे भी मालूम नहीं था…थोड़ी देर बाद मुझे पता चला कि यहां गोलियां चल रही हैं।”
बैसरन घाटी में जब हो रही थी गोलीबारी तो एक घंटे तक पेड़ पर छिपा रहा शख्स
मेरी पत्नी और बेटे के सामने गोली मारी
ऋषि भट्ट ने कहा, “मुझे 20 सेकंड बाद पता चला कि यहां आतंकी हमला हुआ है। जिपलाइन ऑपरेटर ने उस दौरान तीन बार अल्लाह हू अकबर बोला। उसके बाद फायरिंग स्टार्ट हुई…इसके बाद हम लोग नीचे की ओर आए। तब हम लोगों ने देखा कि हमसे पहले जो दो परिवार थे, उनके पुरुषों को धर्म पूछ कर मेरी पत्नी और बेटे के सामने गोली मार दी थी…जब उन्होंने बताया कि हमारा धर्म हिंदू है तो उन्हें गोली मार दी।”
ऋषि भट्ट ने बताया, “मेरी पत्नी और बेटा चिल्ला रहे थे, मैं बेल्ट खोलकर कूद गया और अपनी पत्नी और बेटे को लेकर वहां से भागा…एक जगह पर लोग छुपे हुए थे, हम भी वहां छुप गए।”
भारतीय सेना के जवानों ने दी सुरक्षा
फायरिंग कम होने के बाद हम लोग वहां से भागे लेकिन फिर से फायरिंग हुई और चार-पांच लोगों को गोलियां लगी। उन्होंने बताया कि हमारे सामने ही कुल मिलाकर 15-16 लोगों को गोलियां लग चुकी थी। मेन गेट से बाहर जाकर हमें भारतीय सेना के जवान मिले। उन्होंने बताया कि 20 से 22 मिनट के अंदर भारतीय सेना ने पूरे पहलगाम को कवर कर लिया था।
Pahalgam Terror Attack News LIVE: ‘संसद का बुलाया जाए स्पेशल सेशन’,