उरी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब टीवी पर भी दस्तक दे रहा है। जी मीडिया नेटवर्क अपने चैनल जिंदगी से पाकिस्तानी सीरियल्स को हटाने पर विचार कर रहा है। जी मीडिया के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने ट्वीट कर बताया कि वे पाकिस्तानी शो को हटाने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने पाक कलाकारों को भारत छोड़ने को भी कहा। चंद्रा के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संयुक्त राष्ट्र में दिए बयान के बाद उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा, ”संयुक्त राष्ट्र में मियां शरीफ का दुर्भाग्यपूर्ण रुख। जी जिंदगी चैनल से पाकिस्तानी कार्यक्रमों का प्रसारण रोकने पर विचार कर रहा है। साथ ही वहां से आने वाले कलाकारों को भी वापस लौट जाना चाहिए।”
[jwplayer x9xaeNth]
जी ने साल 2014 में जिंदगी चैनल शुरू किया था। इस चैनल पर हिंदी-ऊर्दू में शो प्रसारित किए जाते हैं। इस चैनल पर पाकिस्तान, मिस्र और तुर्की के धारावाहिक भी दिखाए जाते हैं। चैनल पर दिखाए गए ‘जिंदगी गुलजार है’ और ‘हमसफर’ जैसे सीरियल काफी लोकप्रिय हुए थे। इन दोनों में फवाद खान थे और इसके बाद भारत में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई। बाद में खूबसूरत और कपूर एंड संस जैसी फिल्मों में भी फवाद खान दिखाई दिए थे। ‘हमसफर’ शो में फवाद खान के साथ नजर आने वाली माहिरा खान अब शाह रुख खान के साथ रईस में नजर आएंगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) ने भी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने को कहा है।
unfortunate stance of Mia Sharif at UN. Zee is considering stopping Zindgi programs from Pak,as well artists from there should leave
— Subhash Chandra (@subhashchandra) September 24, 2016
मनसे ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी कलाकार 48 घंटे में भारत से चले जाएं। उन्होंने ‘ए दिल है मुश्किल’ और रईस को रीलीज न होने देने की धमकी भी दी। इनमें क्रमश: फवाद खान और माहिरा खान काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि राहत फतेह अली खान, अली जफर, आतिफ असलम, फवाद खान, कॉमेडियन शकील, अली अजमत, मुस्तफा जाहिद और जावेद बशीर जैसे कलाकार और गायक बॉलीवुड में काम करते रहेे हैं।