जनपद के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज जहां अपनी सकारात्मक सोच और मानकों का पालन कर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो रहे हैं। वहीं, महज 11 दिनों के नवजात ने कोरोना को मात देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मंगलवार को 11 दिन के नवजात के कोरोना मुक्त होने की रिपोर्ट आई। शारदा अस्पताल के डॉक्टर जिले के सबसे छोटे कोविड-19 के मरीज को गोद में लेकर जैसे ही बाहर आए, नर्सिंग स्टाफ ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।
शारदा अस्पताल के प्रभारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि नोएडा निवासी एक युवक की पत्नी ने कुछ दिन पूर्व बच्चे को जन्म दिया था। जांच के बाद बच्चे व मां में संक्रमण की पुष्टि हुई। दोनों को शारदा अस्पताल में भर्ती किया गया था। सात दिन बाद यानी मंगलवार को बच्चे की रिपोर्ट नकारात्मक मिली है।
हालांकि नवजात की मां अभी संक्रमित हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस कारण नवजात को नर्सरी में रखा जाएगा। वहीं, सेक्टर- 30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ में दो दिन के एक नवजात में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में अभी तक जिले के 150 मरीजों को स्वस्थ्य कर उन्हें घर भेज दिया गया है। शारदा अस्पताल से कोरोना मुक्त होने वाले 11 मरीजों में 11 दिन का नवजात और एक उज्बेकिस्तान का नागरिक शामिल है।