यासीन भटकल को एनआईए की कोर्ट ने हैरदाबाद ब्लास्ट के मामले में दोषी करार दिया है। मंगलवार (13 दिसंबर) को दिए गए फैसले में यासीन भटकल के साथ इंडियन मुजाहिद्दीन के चार और आतंकियों को दोषी पाया गया है। उन लोगों को 19 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। इंडियन मुजाहिद्दीन के किसी आतंकी को पहली बार किसी मामले में दोषी पाया गया है। 21 फरवरी 2013 को हुए उस ब्लास्ट में 18 लोगों की मौत हो गई थी और 131 लोग जख्मी हो गए थे। घटना को अंजाम देने में प्रमुख नाम रियाज भटकल का है। लेकिन फिलहाल वह फरार चल रहा है।