शियोमी भारत में अपनी तीसरी सालगिरह मनाने जा रही है। 20 जुलाई को शियोमी को भारत में आए हुए तीन साल हो जाएंगे। आज (18 जुलाई) ही शियोमी ने अपना Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इसी लॉन्च के मौके पर शियोमी की तरफ से 20 और 21 जुलाई को होने वाली शियोमी की सेल की घोषणा भी की गई। Xiaomi Mi 3rd Anniversary के मौके पर शियोमी अपने लगभग सभी प्रॉड्क्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इस सेल में कई प्रॉडक्ट महज 1 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा साथ ही आपको इस सेल में कई प्रॉडक्ट बड़े डिस्काउंट के साथ मिलने वाले हैं, साथ ही आपको कुछ डिस्काउंट कूपन भी मिलने वाले हैं। इसके अलावा अगर आप इस सेल में हिस्सा लेते हैं तो आप इनाम भी जीत सकते हैं। आपको बता दें कि यह सेल केवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com के माध्यम से ही होगी। कंपनी की वेबसाइट से सेल के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
आपको बता दें कि शियोमी इस सेल में 1 रुपये वाली फ्लैश सेल का आयोजन सुबह 11 बजे और दोपहर 1 बजे करेगी। इस सेल में रेडमी 4A, 10,000mAh का Mi Power Bank 2, वाई-फाई रिपीटर 2, रेडमी 4, Mi VR प्ले Headset और Mi की सेल्फी स्टिक महज 1 रुपये में मिल सकती है। इसके अलावा कंपनी इस सेल के दौरान Mi प्रॉजेक्टर को Rs. 100 के डिस्काउंट के साथ सेल करेगी। इस साल आपको किसी स्मार्टफोन पर नहीं बल्कि महज एक्सेसरीज पर ही डिस्काउंट मिलने वाला है। इस सेल में स्टेट बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। यह डिस्काउंट शॉपिंग के 5 फीसदी तक होगा। कैशबैक उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो कम से कम 8,000 रुपये की ट्रांजैक्शन करेंगे।
जानिए सेल में शियोमी के किन प्रॉडक्ट्स पर कितना डिस्काउंट मिलेगा
1. Mi Capsule Earphones – Rs. 899 (Rs. 100 का डिस्काउंट)
2. Mi Headphones Comfort – Rs. 2699 (Rs. 300 का डिस्काउंट)
3. Mi In-Ear Headphones Pro HD – Rs. 1799 (Rs. 200 का डिस्काउंट)
4. Mi In-Ear Headphones Basic – Rs. 549 (Rs. 50 का डिस्काउंट)
5. Mi VR Play – Rs. 699 (Rs. 300 का डिस्काउंट)
6. Mi Selfie Stick – Rs. 599 (Rs. 100 का डिस्काउंट)
7. Mi Air Purifier Bundle – Rs. 10,998 (Rs. 1500 का डिस्काउंट)
सभी कीमतें डिस्काउंट के बाद लिखी गई हैं।
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]