एक महिला ने इंडिगो फ्लाइट के पायलट द्वारा उन्हें जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसने अपनी वृद्ध मां के लिए व्हीलचेयर की मांग की थी, जिस पर पायलट ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। महिला की पहचान सुप्रिया उन्नी नायर के रूप में हुई है। ट्वीट कर उन्होंने इस घटना की जानकारी दी।

खबर के अनुसार, सुप्रिया 13 जनवरी को अपनी 75 वर्षीय मां के साथ इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 806 से चेन्नई से बेंगलोर जा रहीं थी। सुप्रिया की मां एक डायबिटिक मरीज हैं। सुप्रिया नायर के अनुसार, उनकी फ्लाइट लेट थी और जब वह लैंड हुए तो रात के 9.15 बज चुके थे। इसके बाद उन्होंने अपनी मां के लिए क्रू से एक व्हीलचेयर की मांग की। क्रू में मौजूद वीना नामक महिला ने व्हीलचेयर होने से इंकार किया।

सुप्रिया ने बताया कि व्हीलचेयर सुविधा की बात जब उन्होंने टिकट पर प्रिंट होने की बात कही तो इसी बीच फ्लाइट के कैप्टन वहां आ गए और आकर हम पर चिल्लाने लगे। कैप्टन ने असिस्टेंट बटन दबाकर उन्हें और उनके स्टाफ को परेशान करने की बात कही।

महिला ने बताया कि जब पायलट ने उन्हें धमकी दी तो उन्होंने इस पर अपना विरोध दर्ज कराया। महिला ने बताया कि उन्हें अपनी मां को एयरक्राफ्ट से बाहर ले जाने के लिए व्हीलचेयर असिस्टेंस नहीं दी गई। सुप्रिया नायर के अनुसार, व्हीलचेयर लेकर एक व्यक्ति आया भी लेकिन पायलट ने उसे हमें व्हीलचेयर की सुविधा देने से मना कर दिया।

पायलट ने कहा कि “चुप रह। तुम्हें क्या लगता है कि मैं कौन हूं? मैं अपने सीईओ से बात करके तुम्हें एक रात के लिए जेल भिजवा सकता हूं। हम तुम्हें सबक सिखाएंगे।”

महिला के अनुसार, तुमने सिर्फ 2000 रुपए चुकाए हैं। तुमने एयरक्राफ्ट खरीदा नहीं है। मैं कोशिश करूंगा कि तुम्हें और तुम्हारी मां को उड़ान भरने पर बैन लगा दिया जाए। महिला ने बताया कि पायलट ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि यदि इस बारे में मैंने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

महिला ने मांग की कि इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन आरोपी पायलट, क्रू मेंबर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला ने इस संबंध में कई ट्वीट किए हैं। महिला के ट्वीट पर इंडियो एयरलाइंस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।