Bandra Terminus Stampede: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर आज भगदड़ की घटना में कम से कम 9 लोग घायल हो गए। यह घटना सुबह प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस के रवाना होने से पहले हुई। घायलों को भाभा अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अब इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि काश रील मंत्री एक रेल मंत्री होते।
शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘काश, रील मिनिस्टर एक बार रेल मंत्री होते। बांद्रा की घटना यह दर्शाती है कि मौजूदा रेल मंत्री कितने अक्षम हैं। बीजेपी ने चुनावों के लिए अश्विनी वैष्णव को बीजेपी महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है, लेकिन हर हफ्ते रेलवे के साथ कुछ घटनाएं और दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह बहुत शर्म की बात है कि हमारे देश को ऐसे अक्षम मंत्रियों के अधीन रहना पड़ रहा है।’
आम आदमी की जान की कोई कीमत नहीं- आनंद दुबे
वहीं, शिवसेना (UBT) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि इस सरकार में राज्य में आम आदमी और गरीबों की जान की कोई कीमत नहीं है। 9 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। क्या इसके लिए रेलवे और मंत्री की कोई जवाबदेही है। उन्हें महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है, वे चुनाव जीतने के लिए यहां रह रहे हैं। लेकिन, आम आदमी की जान के बारे में उनकी कोई जवाबदेही नहीं है।
सूरत रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़े थे यात्री, 1 की मौत
रेलवे प्रवक्ता ने घटना पर दी जानकारी
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब यात्री बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘ट्रेन का प्रस्थान समय सुबह 5.15 बजे था। करीब 2.44 बजे ट्रेन को यार्ड से प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा था। ट्रेन के रुकने से पहले कुछ यात्रियों ने उसमें चढ़ने की कोशिश की। दो लोग घायल हो गए और रेलवे ने एम्बुलेंस की व्यवस्था की और उन्हें केबी भाभा अस्पताल पहुंचाया। उनका इलाज चल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
प्रवक्ता ने कहा कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों से आग्रह करते हैं कि रेलवे ने इस बार सही इंतजाम किए हैं। आरपीएफ, जीआरपी और टिकट चेकिंग स्टाफ मौजूद हैं।