विवादित इस्‍लामी उपदेशक जकीर नाइक का कहना है कि वे इस साल भारत नहीं लौटेंगे। उन्‍होंने स्‍काइप पर एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में यह बात कही। हालांकि उन्‍होंने कहा कि अब तक किसी भी भारतीय एजेंसी ने उनपर लगे आरोपों के संबंध में जांच से जुड़ने के लिए संपर्क नहीं किया है। उन्‍होंने कहा, ”अगर वे मुझसे संपर्क करते हैं तो मैं किसी भी जांच एजेंसी के साथ सहयोग को तैयार हूं।”

अपने भाषणों द्वारा आतंकियों को ‘प्रेरित’ किए जाने के आरोप का खंडन करते हुए नाइक ने कहा कि उन्‍होंने कभी भी किसी बेगुनाह की जान लेने को बढ़ावा नहीं दिया। नाइक ने आतंकी हमलों की निंदा की और खुद को ‘शांति का दूत’ बताया। जाइक ने कहा, ”मैंने किसी आतंकवादी को प्रेरित नहीं किया। निर्दोष लोगोंं को निशाना बनाने वाले आतंकी हमलों की निंदा होनी चाहिए।”

READ ALSO: जाकिर नाइक ने Skype के जरिए की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस, कहा- जंग में जायज है आत्‍मघाती हमला

50 साल के नाइक ने इससे पहले अपनी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कैंसिल कर दी थी। नाइक ने दावा किया वे पूर्व में IPS अफसरों को भी संबोधित कर चुके हैं। नाइक ने कहा कि उनके चैनल को ‘इस्‍लामिक’ होने की वजह से प्रसारण की इजाजत नहीं दी गई। भारत सरकार नाइक के भा षणों पर नजर रखे हुए है, उनके पुराने वीडियोज की जांच पड़ताल की जा रही है।