जगदीप धनखड़ का जब से उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा हुआ है, उनके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। ना वे कोई इंटरव्यू दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर भी उनकी तरफ से कुछ पोस्ट भी नहीं किया जा रहा। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि जगदीप धनखड़ आजकल क्या कर रहे हैं उनका जीवन कैसा चल रहा है।
जयपुर क्यों जा रहीं धनखड़ की पत्नी?
इंडियन एक्सप्रेस ने यह जानने की कोशिश की है और उस प्रयास में कुछ जानकारी हासिल भी हुई। पिछले तीन महीने में जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ तीन बार राजस्थान जा चुकी हैं, वहां भी उन्होंने दो बार जयपुर का दौरा किया है। ऐसी खबर है कि वहां पर दो कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा है, पिछले दो दशक से धनखड़ के परिवार के पास वो जमीन हैं।
धनखड़ के स्टाफ मेंबर ने बड़ी बात बोली
पता तो यह भी चला है कि उन दौरों के दौरान सुदेश धनखड़ ने अपनी नई गाड़ी का इस्तेमाल किया है। इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ को जो सरकारी गाड़ी मिलती, उसका प्रयोग नहीं हुआ है। जब इंडियन एक्सप्रेस ने जगदीप धनखड़ के स्टाफ मेंबर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि अभी भी वे अपने नए बंगले का इंतजार कर रहे हैं। उनकी तरफ से अपना पुराना सामान तो तभी पैक करना शुरू कर दिया गया था जब उन्होंने उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था।
वैसे सूत्रों ने तो इंडियन एक्सप्रेस को यह भी बताया है कि सुदेश धनखड़ ने जब सात से 10 दिन पहले जयपुर का दौरा किया था, उनकी अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में एक हवन आयोजित किया गया।
धनखड़ के पास कौन सी दो जमीनें?
वैसे जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी का अप्रूवल पहले ही मिल चुका था। पहली जमीन के लिए अप्रूवल सुदेश और कामना धनखड़ को 10 अप्रैल 2023 को मिला था, वहीं दूसरी जमीन को अप्रूवल 9 फरवरी 2024 को दिया गया। बड़ी बात यह है कि दोनों ही जमीनों की रजिस्ट्री जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश और उनकी बेटी कामना के नाम से है।
जगदीप धनखड़ आजकल क्या कर रहे?
बात अगर जगदीप धनखड़ की की जाए तो बताया जा रहा है कि अभी वे ज्यादा व्यस्त नहीं रहते हैं। उनकी दिन की शुरुआत योग से होती है, बाकायदा एक टीचर उनके घर पर आता है। कई बार शाम को अब धनखड़ को टेबल टेनिस खेलते हुए भी देखा जाता है। असल में उपराष्ट्रपति एंक्लेव के साथ एक स्पोर्ट्स कंपलेक्स जुड़ा हुआ है, वहीं पर वे टेबल टेनिस खेलते हैं। जगदीप धनखड़ की बेटी कामना भी रोज उनसे मिलने गुरुग्राम से आ रही हैं।
इसके अलावा जगदीप धनखड़ आजकल पॉलिटिकल और लीगल थ्रिलर वाली फ़िल्में और सीरीज देख रहे हैं। यहां भी The lincoln Lawyer और House of Cards उनकी फेवरेट बताईं जा रही हैं।
ये भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ कहां हैं?