शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने सोमवार शाम को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करके इसे दोबारा से मंगलवार सुबह के लिए तय किया। इसके पीछे वजह थी वेंकैया को एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए कहा गया था। मंगलवार को उन्होंने कॉन्फ्रेंस को पोस्टपोंड करने के लिए माफी मांगी और मंगलवार सुबह उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

Read Also: वेंकैया नायडू का Blog: दो मिनट की शोहरत के लिए पार्टी और देश का बड़ा नुकसान करा गए राहुल गांधी

मंगलवार को वेंकैया को असम में सर्बानंद सोनोवाल के शपथ समारोह में शामिल होना था।इसलिए उन्होंने सुबह के वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने इस बारे में कहा, ‘पूर्व में सूर्यादय जल्द होता है। आज पूर्वोत्तर में हमारी नई सरकार होगी। इसलिए हमने इतनी सुबह प्रेस कान्फ्रेंस करने का फैसला किया।’
(Indian Express के कॉलम Delhi Confidential से लिया गया अंश)