जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने में अभी समय है लेकिन सभी बड़े दलों ने अभी से UT में सरकार बनाने को लेकर चालें चलनी शुरू कर दी हैं। अब खबर है कि शनिवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जम्मू-कश्मीर से निर्दलीय सांसद शेख अब्दुल राशिद से उनके घर जाकर मुलाकात की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह खंडित जनादेश की स्थिति में शेख राशिद को साधने के लिए उनसे मिलने पहुंचे थे।
चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात को लेकर जब मीडिया ने राशिद इंजीनियर से सवाल किए तो उन्होंने कहा, “आपको याद होगा कि जब संसद का सत्र चल रहा था, तब कश्मीर के सासंद हमारा नाम लेने से भी डरते थे। तब पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने हमारे लिए आवाज उठाई। उस समय मैं जेल में था। उन्होंने कहा कि उनके साथ ज्यादती हो रही है, उनको रिहा क्यों नहीं किया गया। मैं उनका शुक्रगुजार हूं। मैं उनको जानता नहीं था। आज वो कश्मीर में थे। उन्होंने हमारे लोगों से राबता किया तो मुलाकात की इच्छा का इजहार किया। मेरे दरवाजा किसी के लिए भी वैसे ही खुले हुए हैं। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि हमारे जेएंडके सांसदों के मुकाबले उन्होंने संसद में मेरे लिए आवाज उठाई?”
Jammu Kashmir EXIT POLLS में खंडित जनादेश का अनुमान
शनिवार शाम जारी किए गए अधिकतर एग्जिट पोल्स में जम्मू-कश्मीर के लिए खंडित जनादेश का अनुमान जताया गया। ‘इंडिया टुडे – सी वोटर’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में बहुमत के करीब पहुंच सकता है। इस गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है तथा बीजेपी के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को छह से आठ सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।
हरियाणा के अलावा के क्या जम्मू-कश्मीर में भी बीजेपी को लगेगा झटका? जानिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल
‘रिपब्लिक-मैट्रिज’ के एग्जिट में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 28-30 सीट मिल सकती हैं और नेशनल कांफ्रेंस – कांग्रेस गठबंधन के खाते में 31-36 सीट जा सकती हैं। इस सर्वे में पीडीपी को पांच से सात तथा अन्य को आठ से 16 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। ‘दैनिक भास्कर’ के सर्वे में संभावना जताई गई है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35 से 40 और बीजेपी को 20-25 सीट मिल सकती हैं। इसमें पीडीपी को चार से सात और अन्य को 12-16 सीट मिलने का अनुमान है।