Vice President Candidate: भारतीय जनता पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसके एक दिन बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अपने उम्मीदवार को चुनाव में उतारने के लिए बैठक की। विपक्ष ने कुछ नामों पर सहमति बना ली है और मंगलवार को आखिरी फैसला लिया जाएगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मीटिं हुई। एनसीपी (SP) के शरद पवार ने महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी का नाम सुझाया है। वहीं डीएमके ने पूर्व इसरो साइंटिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित एम अन्नादुरई का नाम सुझाया है। सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद डीएमके खुद को मुश्किल में पा रही है। वह चाहती है कि राज्य से किसी और नेता को उम्मीदवार बनाए। एनडीए के पास राधाकृष्णन को इस पद पर बिठाने के लिए पर्याप्त संख्याबल है, डीएमके को डर है कि बीजेपी और एआईएडीएमके अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में उनके उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को चुनावी मुद्दे के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
सीपी राधाकृष्णन के परिवार में कौन-कौन हैं?
तुषार या अन्नादुरई के नाम पर बनी सहमति
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि एक पूर्व जज सहित कुछ और नामों पर भी चर्चा हुई, लेकिन आम सहमति तुषार या अन्नादुरई के नाम पर ही बनी हुई है। टीएमसी विपक्षी उम्मीदवार के रूप में किसी गैर-राजनेता को चाहती थी और पार्टी सूत्रों ने कहा कि दोनों नाम उसे मंजूर हैं। अन्नादुरई ने चंद्रयान -1 और चंद्रयान -2 और मंगल ऑर्बिटर मिशन के लिए काम किया। मंगलवार दोपहर को इंडिया ब्लॉक के नेता नाम को अंतिम रूप देने के लिए फिर से मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार, खड़गे 9 सितंबर को होने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवार के बारे में अंतिम फैसला लेंगे।
उपराष्ट्रपति पद के पिछले चुनाव में टीएमसी ने यह कहते हुए वोटिंग से दूरी बना ली थी कि विपक्ष ने उससे सलाह-मशविरा नहीं लिया। हालांकि, इस बार के चुनाव में इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों की सहमति बनते हुए दिखाई दे रही है। अगर तुषार गांधी को मैदान में उतारा जाता है, तो वह इस पद के लिए नामांकित होने वाले महात्मा गांधी के दूसरे रिश्तेदार होंगे। 2017 में विपक्ष ने एनडीए उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू के खिलाफ गांधी के पोते राजमोहन गांधी को उम्मीदवार बनाया था। बीजेपी ने सीपी राधाकृष्णन को ही उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए क्यों चुना?