Iqra Hasan Marriage: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने 69 हजार वोटों से जीत हासिल की थी। उससे पहले उन्हें राजनीति में कोई नहीं जानता था लेकिन पिछले कुछ महीने में ही वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुई हैं।

एक सवाल का जवाब लोग जानना चाहते हैं कि इकरा हसन शादी कब करेंगी? एक पॉडकास्ट के दौरान जब इकरा से यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जो जवाब दिया, वह आप भी पढ़िए।

यूट्यूबर शालिनी कपूर तिवारी ने अपने पॉडकास्ट में जब इकरा हसन से कहा कि आपकी उम्र 30 साल हो गई है और हमारे समाज में लड़की की उम्र 25-26 साल होते ही आस-पड़ोस की आंटी पूछने लगती हैं कि शादी कब होगी क्योंकि लड़की की उम्र निकलती जा रही है और फिर लड़का नहीं मिलेगा। यूट्यूबर शालिनी ने पूछा कि उनका शादी को लेकर क्या ख्याल है?

भारत में एंट्री के लिए जाली दस्तावेजों के जरिए करते थे बांग्लादेशी नागरिकों की मदद, दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार

इस सवाल के जवाब में इकरा हसन ने बेहद सादगी के साथ मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उनका अभी शादी को लेकर कोई ख्याल नहीं है। उन्होंने कहा कि वह बेहद खुशकिस्मत हैं और कैराना के लोगों की आभारी हैं जिन्होंने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

अपने काम, अपनी जिम्मेदारी पर है ध्यान

कैराना सांसद ने कहा कि उनका पूरा ध्यान अपने काम, अपनी जिम्मेदारी और इसे सही तरीके से करने पर है। इकरा ने अपनी बात को और साफ करते हुए कहा कि बाकी चीजों के लिए ना तो उनके पास वक्त है और ना ही इसे लेकर उनका कोई इंटरेस्ट है। जब यूट्यूबर शालिनी ने उनसे सवाल पूछा कि क्या अब उन्हें उन्हें कोई आंटी ‘शादी के लिए देर होती जा रही है’ यह कहकर चिढ़ाती या परेशान नहीं करती तो इकरा ने हंसते हुए कहा कि अब उनसे कोई ऐसा नहीं कहता।

सपा सांसद इकरा ने कहा कि वह जरूरी काम कर रही हैं और वह इसी पर फोकस करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जब शादी होनी होगी, अपने वक्त पर हो जाएगी और अगर नहीं होगी तो भी कोई बात नहीं।

‘पहले से ही तय था…’, NHRC अध्यक्ष की नियुक्ति पर बोले राहुल गांधी, चयन समिति की हुई अनदेखी

इमरान प्रतापगढ़ी से शादी की चर्चाओं को बताया अफवाह

जब शालिनी ने इकरा से कहा कि कुछ यू ट्यूबर्स अपने चैनल पर कहते हैं कि कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की शादी इकरा से होनी पक्की है तो ऐसे में क्या वे इन यू ट्यूबर्स को कोई मैसेज देना चाहेंगी? इकरा हसन ने कहा कि वह सभी लोगों से कहना चाहती हैं कि इन बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है और इस तरह की अफवाहें किसी भी व्यक्ति के लिए, किसी लड़की के लिए चलाना बहुत गलत है और उन्हें इस तरह की अफवाहों को देखकर काफी अफसोस होता है।

सपा सांसद ने कहा कि वह गुजारिश करती हैं कि लोग इस तरह की वीडियो ना बनाएं क्योंकि उन्हें और उनके परिवार को इससे बहुत तकलीफ होती है।

मोहन भागवत हिंदू धर्म के प्रमुख नहीं हैं जो हम उनकी बात मानें…जगदगुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान

कौन हैं इकरा हसन?

इकरा हसन का परिवार पिछले 40 सालों से राजनीति में है। उनके दादा अख्तर हसन 1984 में कैराना से कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने थे। बाद में इकरा हसन के पिता मुनव्वर हसन ने परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया और 1996 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए। साल 2008 में एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। मुनव्वर हसन के निधन के बाद उनकी पत्नी तबस्सुम हसन ने 2009 में बीएसपी के टिकट पर कैराना लोकसभा सीट से चुनाव जीता। साल 2018 में बीजेपी एमपी हुकुम सिंह के निधन के बाद हुए उपचुनाव में भी तबस्सुम विजयी रहीं।

इकरा के बड़े भाई नाहिद हसन तीन बार विधायक बन चुके हैं। उन्होंने साल 2022 में जेल से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।