प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11वें डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया। दो साल के अंतराल पर आयोजित होने वाले इस एक्सपो में भारत के रक्षा निर्माण के वैश्विक हब के तौर पर उभारने की क्षमता को प्रर्दिशत किया जा रहा है। एक्सो में पीएम मोदी ने वर्चुलअ शूटिंग रेंज का भी दौरा किया। शूटिंग रेंज में पहुंचने के बाद पीएम ने अत्याधुनिक वीआर सुसज्जित राइफल के जरिए निशाना भी लगाया। पीएम ने इस दौरान तीन से चार बार निशाना लगाया।

इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें रेंज में मौजूद एक विशेषज्ञ पीएम को राइफल चलाने के बारे में बारीकी से जानकारी देता है। इसके बाद पीएम राइफल थाम लेते हैं और सामने लगी स्क्रीन पर निशाना साधते हैं। पीएम रुक-रुककर तीन से चार बार गोलियां दागते हैं।

दरअसल एक्सपो में वर्चुअल शूटिंग रेंज बनाया गया है। इस वर्चुअल शूटिंग रेंज में निशानेबाज या सैनिक किसी को नुकसान पहुंचाए बिना और बिना बुलेट खर्च किए ट्रेनिंग ले सकते हैं। इसमें बुलेट की बचत के साथ निशाना लगाने की ट्रेनिंग ली जा सकती है। इसमें युद्ध कौशल का आकलन करने के साथ-साथ युद्ध जैसा रोमांच महसूस किया जा सकता है। सैनिकों के लिए यह ट्रेनिंग बेहद जरूरी है।

बता दें कि एक्सपो का दौरा करने से पहले पीएम ने बुधवार को इस दिशा में अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए देश के रक्षा निर्यात को अगले पांच साल में बढ़ाकर 35,000 करोड़ रुपये करने के लक्ष्य की घोषणा की थी। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जैसे बड़े आकार का देश रक्षा उपकरणों के लिए पूरी तरह से आयात पर निर्भर नहीं रह सकता है।