Terror Attack in Kashmir: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में संदिग्ध आतंकियों ने पश्चिम बंगाल के 6 मजदूरों की हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त हुई, जब यूरोपीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर से 3 महीने पहले आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए घाटी के दौरे पर था। मंगलवार को कुलगाम में मारे गए सभी लोगों की पहचान नईमुद्दीन शेख, मुर्शलिम शेख, रफीकुल शेख, रफीक शेख, कमरुद्दीन शेख और जोहिरुद्दीन सरकार रूप में हुई है। यह सभी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहालनगर गांव के रहने वाले थे।

अब तक 11 लोग गंवा चुके जान: मुर्शिदाबाद के एसपी मुकेश कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘‘इस मामले में कुलगाम पुलिस से बात की गई है। मामले की डिटेल जुटाई जा रही है।’’ पश्चिम बंगाल पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सभी मजदूर सेब के बागों में काम करते थे। दक्षिण कश्मीर में मंगलवार को गैर-कश्मीरियों पर यह छठा और महज 24 घंटे में दूसरा आतंकी हमला था। कश्मीर में अब तक 12 लोग जान गंवा चुके हैं।

Hindi News Today, 30 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

अब तक इनकी हुई हत्या: कश्मीर में आतंकी हमलों में इन 6 लोगों के अलावा 6 अन्य गैर-कश्मीरियों की हत्या हो चुकी है। इनमें 4 ट्रक ड्राइवर, एक फ्रूट ट्रेडर और एक मजदूर था। जानकारी के मुताबिक, सोमवार (28 अक्टूबर) शाम संदिग्ध आतंकियों ने जम्मू के एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी। उसने सेब से लदा अपना ट्रक अनंतनाग जिले में सड़क पर पार्क किया था।

घाटी के दौरे पर हैं यूरोपीय सांसद: कश्मीर में नया आतंकी हमला उस वक्त हुआ, जब यूरोपीय सांसद श्रीनगर में स्थानीय सरकार और नगर प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर रहे थे। कुलगाम के डिप्टी कमिश्नर शौकत एजाज ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘‘आतंकी कटरासू गांव में किराए पर रहने वाले मजदूरों के घर में घुस गए। आतंकियों ने उन्हें घर से बाहर निकाला और 200 मीटर दूर ले गए। इसके बाद उन्होंने मजदूरों की हत्या कर दी।’’

https://youtu.be/_3fPeucUE5U

रात 8 बजे पुलिस को मिली सूचना: पुलिस कंट्रोल रूम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले से संबंधित सूचना रात 8 बजे मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया।