पश्चिम बंगाल की खड़गपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में टीएमसी की जीत पर ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी का दौर अब खत्म हो रहा है। बीजेपी की हार से पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। यह सीट बीजेपी नेता दिलीप घोष के लोकसभा चुनाव में मेदिनीपुर से सांसद बनने से खाली हुई थी। सोमवार (25 नवंबर) को हुए उपचुनाव में टीएमसी ने बीजेपी को 20811 वोटों से हराकर सीट पर कब्जा कर लिया। जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी अपने अहंकार का परिणाम भुगत रही है।
नतीजे आज (28 नवंबर) को घोषित होंगे। बता दें कि सीट पर बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने जीत दर्ज की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में वह सांसद बन गए। ऐसे में यह सीट खाली हो गई। इसके चलते यहां उपचुनाव कराए गए। फिलहाल, इस सीट पर बीजेपी की साख दांव पर लगी हुई है। देखना यह है कि वह इस सीट को दोबारा जीतकर पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपना दावा कितना मजबूत कर पाती है।
कई उम्मीदवारों ने आजमाई किस्मत: जानकारी के मुताबिक, खड़गपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में कई प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। इनमें टीएमसी, बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस के प्रत्याशी शामिल थे। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।
Highlights
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल, महाराष्ट्र में बीजेपी का सफाया हो गया है, जल्दी ही झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी होगा।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उपचुनावों में मिली जीत के बाद कहा यह लोगों की जीत है, यह विकास की जीत है, अहंकार की राजनीति यहां नहीं चलती है। लोगों ने बीजेपी को हटा दिया।
खड़गपुर सदर बीजेपी की सीटिंग सीट थी। इस सीट पर हार से बीजेपी को उपचुनाव में नुकसान हुआ है।
खड़गपुर सीट पर टीएमसी ने बीजेपी को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। इस हार से पार्टी को झटका लगा है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी अपने अहंकार की सजा भुगत रही है।
खड़गपुर उपचुनाव में टीएमसी ने बीजेपी को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस सीट पर पहले बीजेपी के दिलीप घोष विधायक थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में उनक सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
खड़गपुर सीट पर टीएमसी उम्मीदवार प्रदीप सरकार ने बीजेपी उम्मीदवार प्रेम शंकर झा को हराकर सीट पर कब्जा कर लिया है।
खड़गपुर में टीएमसी उम्मीदवार ने बीजेपी और कांग्रेस से बढ़त बना ली है। दोनों ही दलों से टीएमसी को मिले वोटों की संख्या काफी अधिक है।
खड़गपुर में टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला जारी । टीएमसी और बीजेपी के बीच सातवें राउंड में अंतर काफी ज्यादा हो गया था। यह अंतर अब घट गया है। फिलहाल दोनों दलों के बीच तीन हजार का अंतर चल रहा है।
खड़गपुर में टीएमसी और बीजेपी के बीच वोटों का अंतर घट गया है। नौवें राउंड के बाद टीएमसी उम्मीदवार बीजेपी से तीन हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। इसके पहले सातवें राउंड में टीएमसी बीजेपी से दस हजार से आगे थी।
खड़गपुर उपचुनाव की मतगणना में छह राउंड पूरा हो चुका है। अभी तक टीएमसी उम्मीदवार आगे चल रहा है। बीजेपी काफी पीछे हो गई है। अब भी तीन राउंड की मतगणना होनी बाकी है।
खड़गपुर सदर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार फिर आगे हो गए हैं। पांच राउंड की मतगणना अब तक पूरी हो चुकी है।
तीसरे राउंड के बाद खड़गपुर में बीजेपी उम्मीदवार 20 वोट से आगे चल रहे थे।
पहले दौर की मतगणना के बाद खड़गपुर सदर सीट पर लेफ्ट-कांग्रेस का साझा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।