मौसम विभाग ने पूरे उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में  रेड अलर्ट वार्निंग जारी कर दी है। अगले तीन दिन तक भयंकर लू चलने की भी चेतावनी दी गई है।। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिन तक गर्मी में कोई राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हिरयाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। कई शहरों जैसे इलाहबाद, दिल्ली का पारा 47 डिग्री तक पहुंच चुका है।

वहीं उत्तर प्रदेश के 8 जिलों को उत्तर प्रदेश सरकार ने सूखा घोषित कर दिया है। 8 जिलों में से 7 जिले बुदेलखंड इलाके के हैं। सरकार ने इन सूखा ग्रस्त जिलों के लिए,1261 करोड़ रुपए की केंद्र सरकार से आर्थिक मदद मांगी है।