The Kashmir Files: फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के ऑस्कर की दावेदारी पर उठ रहे सवालों के बीच ट्विटर पर चुप्पी तोड़ी है। विवेक अग्निहोत्री ट्विटर पर लिखा कि द कश्मीर फाइल्स टीम को बदनाम करने के लिए उनके बयानों को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। इससे पहले निदेशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा था कि उनकी फिल्म को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है । जिसके बाद कुछ लोगों ने कहा था कि वह झूठ बोल रहे हैं।
क्या है ताजा मामला ?
अपकमिंग एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को शॉर्टलिस्ट किए जाने की खबर लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसे लेकर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निदेशक झूठ बोल रहे हैं। अब इस मामले को लेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि द कश्मीर फाइल्स की टीम को बदनाम करने के लिए हमारे बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है जनता से झूठ बोला जा रहा है।
उन्होने लिखा कि समाचार साइटों और अन्य लोगों को नफरत की मंशा से साझा की गयी ऐसी फर्जी खबरों को प्रकाशित ना करने की चेतावनी दी जाती है।
धमकी मिलने का भी किया दावा
फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने इन ट्वीट्स के जरिए कहा कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मैं सार्वजनिक और संबंधित अधिकारियों को यह बताना चाहता हूं कि इनमें से कुछ लोग / समूह मेरे परिवार की महिला सदस्य को परेशान कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं।
उन्होने आगे लिखा इनमें से कुछ पाकिस्तानी आतंकवादी समूहों से जुड़े हुए हैं, जो नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होने आगे लिखा “वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? हालांकि यह बहुत स्पष्ट है, हम इसे आपके विवेक पर निर्णय लेने के लिए छोड़ देते हैं। इस बीच, हम आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं”
इस हफ्ते की शुरुआत में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने उन 301 फिल्मों की पूरी सूची की घोषणा की थी जो इस साल ऑस्कर के लिए योग्य मानी जा रही हैं। द कश्मीर फाइल्स सहित कुछ भारतीय फिल्मों ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है।