दिल्ली-हैदराबाद विस्तारा विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है, बतया जा रहा है कि फ्लाइट को जयपुर की तरफ डायवर्ट किया गया। खबर है कि एक यात्री की अचानक से तबीयत खराब हो गई थी, उस वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इससे पहले ऐसे इनपुट आए थे कि विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, लेकिन अब पुष्टि हो चुकी है कि यह एक मेडिकल इमरजेंसी थी।
इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर क्या जानकारी?
जानकारी के लिए बता दें कि मरीज को लैंडिंग के तुरंत बाद एक पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। अभी तक उस मरीज की सेहत को लेकर कोी जानकारी नहीं आई है। वैसे इस समय इमरजेंसी लैंडिंग तो कई विमानों की हो रही है। लगातार मिल रहीं बम की धमकियों की वजह से पूरी एयरलाइन इंडस्ट्री चिंतित चल रही है, सरकार भी इस वजह से काफी परेशान है।
विमानों को बम से उड़ाने की धमकी
अभी तक तो जितनी भी धमकियां मिली हैं, वो सभी फर्जी निकली हैं, कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। लेकिन जांच में सामने आया है कि कॉमन अकाउंट से लगातार सेम पैटर्न के तहत ऐसी धमकियां दी जा रही हैं। इस वजह से जांच एजेंसियां एक बड़ी साजिश से भी नकार नहीं रही हैं। इसके ऊपर जिस तरह से अमेरिका में बैठा खालिस्तानी समर्थक पन्नू एअर इंडिया विमान से ना उड़ने की सलाह दे रहा है, उसने भी एजेंसियों को अलर्ट कर रखा है।
सरकार का क्या स्टेटमेंट है?
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हाल ही में भारतीय एयरलाइन्स को निशाना बनाकर की गई बम धमकियों को लेकर बात की थी। इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान नायडू ने कहा कि सरकार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रही है और स्थिति पर नियंत्रण कर रही है।