विमान में कथित तौर पर बदसलूकी करने के आरोप में चार एयरलाइन्स से उड़ान भरने का प्रतिबंध झेल रहे कुणाल कामरा पर विस्तारा एयरलाइन्स ने भी बैन लगा दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक विस्तारा एयरलाइन्स ने कुणाल कामरा पर 27 अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला इंडिगो की जांच कमेटी की जांच के बाद लिया गया है।

कुणाल कामरा ने ट्वीट कर लिखा है एयर विस्तारा ने भी मुझे 27 अप्रैल तक बैन कर दिया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कोई विमान यात्रा नहीं कर रहा है।  मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि ना ही मैं सॉरी फील कर रहा हैं ना ही सरप्राइज्ड हूं।

बता दें कि 28 जनवरी को मुंबई-लखनऊ की इंडिगो फ्लाइट में कुणाल कामरा और अर्नब गोस्वामी साथ सफर कर रहे थे। इसी दौरान कुणाल ने अर्नब से कुछ तीखे सवाल पूछे थे, जिनका अर्नब द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। इस घटना के बाद इंडिगो ने कुणाल कामरा पर 6 माह के लिए बैन लगा दिया था। इसके बाद केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर इस मामले में सभी एयरलाइन्स को कार्रवाई करने की ‘सलाह’ दी थी।

कामरा ने फ्लाइट बैन के खिलाफ एविएशन रेगुलेटर से संपर्क किया था, जिसमें बताया गया था कि एयरलाइन उनके मामले में नियमों का पालन नहीं किया। उन्होंने बताया कि फ्लाइट के प्रमुख कैप्टन रोहित मैटेती ने उनके खिलाफ शिकायत नहीं की थी जबकि बदसलूकी के मामले में ऐसा किया जाता है और पहले पायलट की तरफ से शिकायत दर्ज कराई जाती है।