लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर गयाजी धाम विष्षुपद मंदिर कॉरिडोर, महाबोधि मंदिर कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। यह फैसला पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ धार्मिक महत्व भी रखता है।
इस ऐलान के साथ-साथ राजीगर मंदिर के डवलपमेंट का ऐलान भी किया गया है। विष्णुपद मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित एक प्राचीन हिंदू तीर्थस्थल है। यह गया ज़िले में फल्गु नदी के किनारे पर मौजूद है। महाबोधि मंदिर तो यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है और बोधगया में मौजूद है।
वित्त मंत्री ने क्या घोषणा की है?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये के आवंटित किए जाएंगे। इस आवंटन से ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा की महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न परियोजनाओं को शामिल किया जाएगा।