Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में बाड़मेर जिले के रहने वाले एमबीबीएस स्टूडेंट जयप्रकाश की भी मौत हो गई। शुक्रवार शाम को जयप्रकाश का शव उसके पैतृक गांव में जैसे ही पहुंचा तो लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना, कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी ने जयप्रकाश चौधरी को हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं वह कई बार भावुक भी दिखाई दीं और उनके आंसू भी छलके। गमगीन माहौल में वे बार-बार अपने आंसू पोंछते हुए नजर आईं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परिवार से फोन पर बात की और परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और ढांढस बंधाया।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबकि, परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘जयप्रकाश ने लंच पर जाने से ठीक पहले उनसे बात की थी। दो साल पहले नीट के पेपर में 720 में से 686 नंबर हासिल किए थे और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल गया था। उनके परिवार में उनके पिता, माता और छोटा स्कूल जाने वाला भाई-बहन हैं। परिवार के सदस्य ने बताया, ‘हमें जो बताया गया, उसके अनुसार जयप्रकाश ने अपना लंच खत्म कर लिया था और हाथ धो रहा था, तभी विमान हॉस्टल की इमारत से टकराया। दुर्घटना के बाद लगी आग और मलबे के वजन ने उसकी जान ले ली।
आयुर्वेदिक रिट्रीट के लिए भारत आए कपल की मौत
शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि उसका शरीर 30 प्रतिशत जल गया था।’ जयप्रकाश के पिता धर्माराम किसान हैं। उनके भाई और बहन सहित पूरा परिवार बोर चारणान गांव में रहता है। नीट परीक्षा में सफल होना पूरे गांव के लिए गर्व की बात थी। उनकी अचानक और दुखद मौत की खबर से पूरा गांव शोक में डूब गया।
एअर इंडिया का विमान हादसे का शिकार
बता दें कि लंदन जाने वाला B787 बोइंग ड्रीमलाइनर एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर को उड़ान भरने के तुरंत बाद ही बीजे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स के 241 सदस्यों और हॉस्टल में मौजूद पांच लोगों, चार मेडिकल छात्रों और एक डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई। ये सभी दुर्घटना के समय हॉस्टल की दूसरी मंजिल के मेस में मौजूद थे। पति को बर्थडे पर सरप्राइज देना चाहती थीं हरप्रीत