पीएम नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान की मुखिया विजयलक्ष्मी जोशी ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले लिया है। जोशी गुजरात कैडर की आईएएस अधिकारी हैं।
खबर के मुताबिक सरकार ने उनकी वीआरएस लेने से संबंधित अर्जी को स्वीकार कर लिया है और वह फिलहाल एक महीने के नोटिस पीरियड पर काम कर रही हैं। अभी उनकी सेवा के तीन साल बाकी थे।
Tweets about Vijaylakshmi Joshi
जोशी के पति भी गुजरात कैडर के अधिकारी हैं जो पहले ही वीआरएस लेकर अमेरिका जा चुके हैं। विजयलक्ष्मी को जब इस मिशन के लिए चुना गया उससे पहले वो पंचायती राज मंत्रालय में सेक्रेटरी थीं।