कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को बीजेपी के एक नेता ने धमकी दी है कि अगर उन्‍होंने बीफ खाया तो वह उनका सिर काट देगा। बाद में भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। पहले बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता इस बयान से कन्‍नी काट रहे थे, लेकिन अब उन्‍होंने मान लिया है कि धमकी देने वाला नेता उन्‍हीं की पार्टी का है। उसने सोमवार को सीएम सिद्धरमैया को यह धमकी दी थी। पार्टी ने सफाई दी है कि धमकी देने वाला नेता छोटा-मोटा कार्यकर्ता है और उससे इस मामले पर सफाई मांगी गई है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता का नाम एसएन चन्‍नबसप्‍पा शिवामोगा में जिला सचिव के पद पर कार्यरत है।

बसप्‍पा ने यह बात शिवामोगा में सोमवार को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कही, जो कि सिद्धरमैया के उस बयान के खिलाफ किया जा रहा था, जिसमें उन्‍होंने कहा था, ”मैं पहले बीफ नहीं खाता था, लेकिन अब जरूर खाउंगा।” सिद्धरमैया ने कहा था कि पीएम मोदी बीफ जैसे गैरजरूरी मुद्दे उठा रहे है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीफ को लेकर बीजेपी नेताओं पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि इसमें गलत क्या है? बीफ को लेकर आप सवाल करने वाले कौन होते है। पिछले कई हफ्तों से देशभर में बीफ को लेकर विवाद चल रहा है।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें