जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जिंदा पकड़े गए आंतकी के कबूलनामे का वीडियो सामने आया है। अनंतनाग में जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में घुसने की कोशिश के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को जिंदा पकड़ा था, वहीं एक दूसरा आतंकी भागने में कामयाब रहा। यह मामला शुक्रवार का है। यह घटना उस समय हुई जब शुक्रवार को बैंक कर्मचारी प्रार्थना करने के लिए गए हुए थे और बैंक बंद था। जिंदा पकड़े गए आतंकी मुनीर ने अपने कूबलनामे में कहा, “राजा ने उसे जवानों के हथियार छीनने को कहा था और ऑर्डर न मानने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी थी। मुनीर ने कहा, उसने (राजा ने) मुझसे कहा कि हथियार छीनो नहीं तो मैं मार दूंगा।”
बैंक में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने घटना के संबंध में बात करते हुए एएनआई को बताया, “जब वह जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कॉन्सटेबल के साथ बैंक के बाहर ड्यूटी कर रहा था तो आतंकी बैंक आए और उन्होंने पूछा- क्या बैंक बंद है? जब तक हम जवाब देते बैंक खुल गया था, इसके बाद एक आतंकी ने पिस्टल निकाल ली और कॉन्सटेबल पर हमला कर दिया लेकिन उसका निशाना चूक किया। जिसके बाद कॉन्सेटबल ने अलर्ट होते हुए आतंकी को धक्का दिया और वह गिर गया। इसी दौरान मैंने दूसरे आतंकी को पकड़ लिया। एक आतंकी हवा में फायर करके फरार हो गया। हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का कॉन्सटेबल घायल हो गया है। सीआरपीएफ ने पूरे इलाके में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है।”
#WATCH Confessional video of terrorist arrested in Anantnag, says handler threatened to kill if we didn't snatch security personnel's rifles pic.twitter.com/qVr8p3rQgi
— ANI (@ANI) April 28, 2017
आंतकी का नाम मुनीर बताया जा रहा है। साथ ही उसने बताया कि उसके साथी का नाम राजा है। वह सुमो गाड़ी से यहां आया था और बिहारीपुरा से गाड़ी में बैठा था। बता दें कि हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। 27 अप्रैल को कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था इसमें तीन जवान शहीद हुए थे। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए थे। इस ऑपरेशन के दौरान पथराव कर रहे लोगों को दूर करने के लिए सेना की ओर से फायरिंग की गई थी। इसमें एक बुजुर्ग की मौत हुई थी।
