क्रिकेट लीजेंड कपिल देव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना आपा खो बैठे और उन्होंने पत्रकार के सवाल का जवाब ना देते हुए कहा कि अगर वह पत्रकार हिंदुस्तानी है तो उसे ऐसा सवाल पूछना ही नहीं चाहिए था। यह घटना कबड्डी वर्ल्ड कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। दरअसल 7 अक्टूबर से अहमदाबाद में कबड्डी का वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि पाकिस्तान को इस कंपीटिशन में हिस्सा लेने के लिए क्यों नहीं बुलाया गया। इसपर कपिल देव थोड़े गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा, ‘अगर आप हिंदुस्तानी है तो ऐसा सवाल पूछना ही नहीं चाहिए।’ इसके अलावा उरी हमले पर सवाल पूछे जाने पर कपिल देव ने कहा, ‘कुछ चीजें सरकार पर छोड़ देनी चाहिए, हम खिलाड़ी हैं खेलना जानते हैं। जो देश चाहेगा वह करेंगे। देश चाहेगा कि जाओ कूएं में कूद जाओ, तो हम कूद जाएंगे।’

[jwplayer mENh42qC]

भारत ने सात अक्तूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग लेंगी। मेजबान भारत के अलावा जो अन्य देश इसमें हिस्सा लेंगे उनमें ईरान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, पोलैंड, थाईलैंड, जापान, अर्जेंटीना और कीनिया शामिल हैं। बलवान सिंह भारतीय टीम के मुख्य कोच और ई भास्करन सहायक कोच होंगे। भारत की टीम इस प्रकार है-

टीम इस प्रकार है : अनूप कुमार (कप्तान, हरियाणा), अजय ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), दीपक हुड्डा (हरियाणा), धर्मराज चेरालथन (तमिलनाडु), जसवीर सिंह (हरियाणा), किरण परमार (गुजरात), मनजीत छिल्लर (उप कप्तान, पंजाब), मोहित छिल्लर (पंजाब), नितिन तोमर (उत्तर प्रदेश), प्रदीप नारवाल (हरियाणा), राहुल चौधरी (उत्तर प्रदेश), संदीप नारवाल, सुरेंद्र नाडा और सुरजीत (सभी हरियाणा)।

Read Also: सचिन ने ग्रेटर नोएडा में खरीदा 1.68 करोड़ का फ्लैट, धोनी, अजहरुद्दीन, कपिलदेव के बने पड़ोसी

https://twitter.com/ameyasuti/status/778278825381785601