मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान उनसे शिकायत करने आई महिला सफाईकर्मी को कथित तौर पर धक्का देकर कमरे से बाहर कर दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। बता दें कि यह घटना तब हुई जब प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल एक स्थानीय होटल में पत्रकार वार्ता कर रहे थे तभी नगर निगम की सफाई कर्मी मुन्नी पटेल रोती हुई अपनी समस्या लेकर वहां पहुंची थी।

क्या है मामला: दरसअल, इस महिला की ड्यूटी पूर्व में पार्क के देखरेख में लगायी गई है जिसे अब बदल दिया गया है। इस समस्या का समाधान कराने के लिए महिला पटेल से मिलने आयी थी। उस वक्त मंत्री के साथ जिला कलेक्टर सहित जिले के आला-अफसर भी मौजूद थे। लेकिन किसी बात बात पर मंत्री नाराज हो गए और महिला को कमरे से बाहर कर दिया।

शिवराज ने साधा निशाना: कांग्रेस सरकार के मंत्री का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी नेता शिवराज चौहान ने ट्विटर पर लिखा, “कांग्रेस के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं। इन्हें जिन नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए चुना गया है, अब उनके आंसू भी दिखाई देना बंद हो गये हैं। गरीबों के ये आंसू इन्हें ले डूबेंगे।” MP मांगे जवाब।

वीडियो हुआ वायरल: मंत्री कमलेश्वर पटेल और महिला को इस विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मंत्री जबरन महिला को कमरे से बाहर कर रहे हैं। इस दौरान रोती हुई महिला मुन्नी पटेल गिर जाती हैं, इसके बावजूद उसे कमरे से बाहर कर दिया जाता है।