कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ता ही रहता है। हालिया वाकया 2 मार्च का है, जब लोकसभा में दिए उनके बयान के बाद वे टि्वटर पर छा गए थे। #ComedyafternoonswithRaGa और #RahulGandhiinLokSabha जैसे हैशटैग काफी वक्त तक ट्रेंड करते रहे। कुछ ने राहुल की तुलना आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से कर दी। राहुल ने लोकसभा में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ‘फेयर एंड लवली स्कीम’ और ‘बब्बर शेर’ जैसे जुमलों का इस्तेमाल किया था। इसी प्रसंग से प्रेरित होकर ‘देसी स्टफ’ ने वीडियो क्रिएट किया है। इसमें राहुल गांधी की स्पीच के अंश और छोटा भीम कार्टून के दृश्यों का इस्तेमाल काफी मजेदार ढंग से किया गया है।
नीचे क्लिक करके देखें वीडियो