उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में एक बैंक के बाहर खड़े पुलिसवाले की पिटाई का मामला सामने आया है। उस पुलिसवाले ने अपना बचाव करने के लिए हवा में फायरिंग भी की थी। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, वीडियो बुलंदशहर से 70 किलोमीटर दूर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है। वीडियो वहां पर मौजूद एक शख्स ने ही बनाया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ महिलाएं मिलकर एक पुलिसवाले को पीट रही हैं। जिस पुलिसवाले को पीटा जा रहा है उसका नाम जसवीर सिंह है। वह हेड कॉन्सटेबल है। जसवीर पर आरोप है कि उसने अपने भीड़ के साथ बुरा बर्ताव किया था। वहीं दूसरे पुलिवालों और बैंक के अधिकारियों का कहना है कि जसवीर तो लोगों को शांत कर रहा था लेकिन कुछ महिलाएं दीवार कूदकर आईं और उसे पीटना शुरू कर दिया।
जसवीर ने भी बदले में एक महिला के चांटा मारा था। एक महिला अपनी चप्पल से भी जसवीर को मारती दिख रही है। बाद में जसवीर ने लोगों को शांत करने के लिए अपनी राइफल से गोली भी चलाई थी हालांकि, उससे भी भीड़ शांत नहीं हुई। शुरुआत में जसवीर उन सभी महिलाओं को अपनी बंदूक की मदद से मार रहा था। हालांकि, तबतक उसने गोली नहीं चलाई थी। मामले को संभालने के लिए और पुलिस को बुलाना पड़ा था। जसवीर को तब ही वहां से ले जाया गया था। फिर बैंक के अधिकारियों ने लोगों से बात करके भीड़ को काबू किया था। फिलहाल के लिए जसवीर को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था। इतने बड़े पैमाने पर नोटबंद होने की वजह से नोटों की भारी कमी हो गई है। एटीएम और बैंक के बाहर लोगों की लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

