Vice President Elections: विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी समर्थन जुटाने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के पास पहुंच रहे हैं। गुरुवार को सुदर्शन रेड्डी बिहार की राजधानी पटना में थे। यहां तेजस्वी यादव ने उन्हें अपनी पार्टी की तरफ से समर्थन देने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बी सुदर्शन रेड्डी राम मनोहर लोहिया के अनुयायी हैं, इससे बढ़िया बात और क्या हो सकती है।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अभी बातचीत के दौरान इन्होंने मुझे बताया कि ये लोहिया जी के अनुयायी भी हैं। इससे बढ़िया बात और क्या हो सकती है। हम लोग समाजवादी विचारधारा वाले लोग है और हमको लगता है कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में सबसे योग्य व्यक्ति हैं तो वो सुर्दशन साहब हैं। हम सब लोगों का, हमारी पार्टी के सांसदों का समर्थन सुदर्शन साहब को मिलेगा।”
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा, “मुझे इन पर पूरा विश्वास है कि ये संविधान, लोकतंंत्र की रक्षा करेंगे और हाउस को भी बेहतर ढंग से चलाने का काम करेंगे। ये किसी दल से जुड़े नहीं हैं, न्यूट्रल व्यक्ति हैं और आज समय की भी जरूरत है कि इन्हें हम लोग उपराष्ट्रपति बनाने का काम करें। जिनको संविधान का ज्ञान है, सब लोगों को ये साथ लेकर चलेंगे, सब लोगों को ये विश्वास है।”
यह भी पढ़ें: जब वे जज थे तो उनकी विचारधारा अलग रही होगी…’, पूर्व जजों की अमित शाह पर टिप्पणी केंद्रीय मंत्री को नहीं आई पंसद
बी सुदर्शन रेड्डी ने क्या कहा?
इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद एक संवैधानिक पोस्ट है। वो कभी किसी सियासी दल का हिस्सा नहीं रहे हैं और न ही वो भविष्य में किसी दल में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, “एक मुश्किल है। हमने राम मनोहर लोहिया जी से बहुत कुछ सीखा है… किसी कारणवश, मैं हिंदी में भाषण नहीं दे पा रहा हूं। मैं हिंदी में तो बोल सकता हूंं, लेकिन भाषण देते समय मुझे दिक्कत होती है। इसलिए, अगर बीच में अंग्रेजी के शब्द छूट जाएंं, तो मैं आपसे विनती करता हूं कि मुझे माफ कर दीजिए… आज के हालात में लोकतंत्र खतरे में है। इसलिए, भाषण देने से पहले, मैं शब्दों से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण, हमारे संविधान के बारे में बात करना चाहता हूं।”
यह भी पढ़ें: मेरे प्रतिद्वंद्वी बोल ही नहीं रहे, मैं स्वस्थ बहस का पक्षधर हूं- सुदर्शन रेड्डी