Vice President Election 2025 LIVE Updates: उप राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को जीत मिली है। राधाकृष्णन देश के 15वें उप राष्ट्रपति चुने गए हैं। राधाकृष्णन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया है। राधाकृष्णन को 452 तथा बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने नतीजों की घोषणा की।

उप राष्ट्रपति के चुनाव में निर्वाचक मंडल के कुल 781 सदस्यों में से 767 (एक डाक मतपत्र समेत) ने मतदान किया था, जिसमें 15 वोट अवैध करार दिए गए। मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई सांसदों ने मतदान किया। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं तथा इसमें व्हिप जारी नहीं होता है।

भारत राष्ट्र समिति (4 राज्यसभा सांसद), बीजू जनता दल (7 राज्यसभा सांसद) और शिरोमणि अकाली दल (1 लोकसभा और 2 राज्यसभा सांसद) ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को इस्तीफा देने की वजह से कराया गया।

Live Updates
23:23 (IST) 9 Sep 2025
Vice President Election LIVE: राष्ट्र के विकास के लिए पूरी कोशिश करूंगा- राधाकृष्णन

उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सीपी राधाकृष्णन ने कहा, "मैं राष्ट्र के विकास के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा। लोकतंत्र में, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों महत्वपूर्ण हैं। वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। लोकतंत्र के हित को ध्यान में रखा जाएगा।"

https://twitter.com/i/status/1965471048138109232

23:19 (IST) 9 Sep 2025
Vice President Election LIVE: उम्मीद से बेहतर सफलता मिली- सुधांशु त्रिवेदी

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "यह एक बड़ी सफलता है और एनडीए के सभी सहयोगियों ने अभूतपूर्व समर्थन दिया और इस वजह से यह उम्मीद से बेहतर सफलता रही।"

https://twitter.com/i/status/1965470546654826515

23:18 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: चुनाव परिणाम ऐतिहासिक- भाजपा सांसद रवि किशन

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "विपक्ष भी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास' के नारे पर विश्वास करता है और आज उन्होंने साबित कर दिया कि विपक्ष भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके न्यू इंडिया की राजनीति का सम्मान करता है। आज जो परिणाम आया है वह ऐतिहासिक है।"

https://twitter.com/i/status/1965439229720224194

22:23 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: पीएम मोदी ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।

https://twitter.com/i/status/1965455718787727601

22:19 (IST) 9 Sep 2025

महाराष्ट्र के सभी लोगों के लिए गर्व का पल- एकनाथ शिंदे

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "मुझे बहुत गर्व है, खुशी है और यह महाराष्ट्र के सभी लोगों के लिए भी गर्व की बात है क्योंकि सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं। हमें उनका मार्गदर्शन भी मिला है और महाराष्ट्र के राज्यपाल रहते हुए वे उपराष्ट्रपति के पद तक पहुंचे। भारत गठबंधन उम्मीदवार और एनडीए उम्मीदवार के बीच 152 वोटों का अंतर है। इससे पता चलता है कि लोगों ने हमारे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन जी को पसंद किया है, उन्हें प्राथमिकता दी है और उनके काम की प्रशंसा की है।"

https://twitter.com/i/status/1965452120074629415

22:06 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: राधाकृष्णन के भाई बोले- मैं बहुत खुश हूं

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर उनके भाई सीपी कुमारेश ने कहा, "मैं बहुत-बहुत खुश हूं। यह बहुत खुशी की बात है कि राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्हें राज्यसभा का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करने की जिम्मेदारी लेनी है और वह इसे सफलतापूर्वक निभाएंगे। वह प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे को भी कायम रखेंगे।"

https://twitter.com/i/status/1965450302347460617

21:24 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से बधाई- विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "सीपी राधाकृष्णन जी भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं।"

https://twitter.com/i/status/1965437381521428877

21:21 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: देवेंद्र फड़नवीस ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, "महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भारत के उपराष्ट्रपति बने हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं और उन्हें नामांकित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनका समर्थन करने वाले सभी एनडीए दलों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विशेष रूप से खुशी है कि मुंबई का एक मतदाता भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है।"

https://twitter.com/i/status/1965436025100021783

21:06 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: जगदीप धनखड़ ने दी बधाई

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सी.पी. राधाकृष्णन को जीत पर बधाई दी।

https://twitter.com/PTI_News/status/1965432634835886534

20:58 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: हम सभी को उनका मार्गदर्शन मिलेगा- सीएम रेखा गुप्ता

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार देशहित में फैसले लेता है। मैं सीपी राधाकृष्णन जी को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देती हूं। देश को आगे ले जाने में उनकी अहम भूमिका होगी। हम सभी को उनका मार्गदर्शन मिलेगा।"

https://twitter.com/i/status/1965432356476539369

20:57 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: सामाजिक कल्याण के लिए समर्पित है राधाकृष्णन का जीवन- मोहन यादव

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। उनका जीवन सामाजिक कल्याण के लिए समर्पित रहा है...उन्होंने कई विपक्षी सांसदों के वोट भी हासिल किए हैं।"

https://twitter.com/i/status/1965431074202214548

20:26 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: विपक्षी सांसदों ने भी राधाकृष्णन को दिया वोट- सीपी राधाकृष्णन

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "देश के लिए अच्छी खबर है कि एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति होंगे, उन्हें 452 वोट मिले, विपक्षी सांसदों ने भी अपनी अंतरात्मा की आवाज पर उन्हें वोट दिया, उन्हें वे पसंद आए। यह बहुत बड़ी जीत है... मैं सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई देता हूं।"

https://twitter.com/i/status/1965428155880988976

20:23 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: खड़गे ने राधाकृष्णन को दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है।

https://twitter.com/ANI/status/1965427631496855935

20:22 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी राधाकृष्णन को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "उनका जीवन हमेशा समाज की सेवा और गरीबों व हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। वह हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।"

https://twitter.com/narendramodi/status/1965425416245510212

19:50 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: राधाकृष्णन की जीत के बाद जश्न शुरू

एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास के बाहर जश्न शुरू हो गया है।

https://twitter.com/i/status/1965417463912550428

19:39 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: राधाकृष्णन को मिले 452 वोट

राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने कहा, "एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है... विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।"

https://twitter.com/i/status/1965414551056203893

19:33 (IST) 9 Sep 2025
Vice President Election LIVE: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को मिली जीत, सुदर्शन रेड्डी हारे

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को जीत मिली है। राधाकृष्णन ने INDIA ब्लॉक के प्रत्याशी जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया है।

https://twitter.com/ANI/status/1965414148030038218

18:51 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: खड़गे के आवास पर पहुंचे सुदर्शन रेड्डी

INDIA ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे।

https://twitter.com/i/status/1965403401581461843

18:46 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: 12 सांसदों ने नहीं डाला वोट- सूत्र

मतदान समाप्त होने के बाद आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में 781 सांसदों में से 12 ने वोट नहीं डाला।

18:42 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी से है।

https://twitter.com/i/status/1965397872201076961

16:02 (IST) 9 Sep 2025
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया बोले- ये विचारधारा की लड़ाई

उपराष्ट्रपति चुनाव पर कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि यह विचारधाराओं की लड़ाई है जिसमें एक तरफ वे लोग हैं जो संवैधानिक संस्थाओं का अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। दूसरी तरफ एक ऐसा उम्मीदवार है जिसने हमेशा संविधान के लिए लड़ाई लड़ी है..." उपराष्ट्रपति चुनाव से बीजेडी और बीआरएस के दूर रहने पर उन्होंने कहा कि इसका निश्चित रूप से असर पड़ेगा और अगर लोग दूर रहेंगे तो उनकी संख्या कम हो जाएगी और हमारी संख्या पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी।

https://twitter.com/ANI/status/1965355813289029714

16:01 (IST) 9 Sep 2025

ओम बिरला ने किया मतदान

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मतदान किया है।

https://twitter.com/ANI/status/1965357300484563170

14:09 (IST) 9 Sep 2025

क्रॉस वोटिंग की कोई संभावना नहीं- भाजपा सांसद

भाजपा सांसद भागवत कराड ने कहा, "क्रॉस वोटिंग की कोई संभावना नहीं है। हम उपराष्ट्रपति चुनाव निश्चित रूप से जीतेंगे।"

https://twitter.com/ANI/status/1965329713624494263

13:45 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: सीपी राधाकृष्णन अच्छे बहुमत से जीतेंगे- प्रफुल्ल पटेल

एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव में अच्छे बहुमत से जीतेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है।"

https://twitter.com/ANI/status/1965326904346685851

13:39 (IST) 9 Sep 2025

शाम 5 बजे समाप्त होगा मतदान

उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त होगा। नतीजे मंगलवार देर शाम तक घोषित होने की उम्मीद है। मतदान शुरू होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले मतदान किया। मोदी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू, अर्जुन राम मेघवाल, जितेंद्र सिंह और एल. मुरुगन के साथ संसद भवन के कमरा संख्या 101, वसुधा में स्थापित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। मोदी ने बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे पर जाने से पहले, एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "2025 के उप राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया।"

13:08 (IST) 9 Sep 2025

एचडी देवगौड़ा ने वोट डाला

पूर्व प्रधानमंंत्री एचडी देवगौड़ा ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपने वोट का प्रयोग किया।

https://twitter.com/ANI/status/1965318364328591841

12:41 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: यह संविधान की परंपराओं और मर्यादा की रक्षा की लड़ाई- रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "भाजपा और प्रधानमंत्री को हमें बताना चाहिए कि अगर उपराष्ट्रपति का चुनाव बैलेट पेपर पर हो सकता है तो सांसदों और विधायकों का चुनाव क्यों नहीं। यह संविधान की परंपराओं और मर्यादा की रक्षा की लड़ाई है। हमारे लिए यह लड़ाई सिर्फ वोट डालने तक सीमित नहीं है। यह संसद की मर्यादा, परंपराओं, मूल्यों और मापदंडों को बचाने की लड़ाई है।"

12:23 (IST) 9 Sep 2025

सीपी राधाकृष्णन बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे- चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "एनडीए एकजुट है और हम एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के समर्थन में खड़े हैं। कई विपक्षी सांसदों ने भी एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन पर अपना भरोसा जताया है, अगर वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे तो एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे."

12:02 (IST) 9 Sep 2025

Vice President Election LIVE: देश को नया उपराष्ट्रपति मिलेगा- अनुराग ठाकुर

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "नतीजों का इंतज़ार कीजिए। भाजपा-एनडीए द्वारा नामांकित उम्मीदवार बहुत ही शालीन हैं; उनका जीवन उपलब्धियों से भरा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे पूर्ण बहुमत से जीतेंगे। देश को नया उपराष्ट्रपति और राज्यसभा को नया सभापति मिलेगा..."

11:38 (IST) 9 Sep 2025
राहुल गांधी ने डाला वोट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा, बीजेपी सांसद कंगना रानौत और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत इंडिया गठबंधन और एनडीए के कई सांसदों ने वोट डाला।

https://twitter.com/ANI/status/1965292305977671811