CP Radhakrishnan News: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को विपक्ष पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए और विपक्षी गठबंधन के मित्र सांसद एकजुट रहे। इसके लिए इंडिया गठबंधन के सांसदों को विशेष धन्यवाद। मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत हुई है।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “इंडी गठबंधन के कुछ सांसदों को विशेष धन्यवाद जिन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए ‘विवेक’ से वोट दिया। एनडीए और हमारे सभी मित्र सांसद एकजुट हैं। भारत के नए उपराष्ट्रपति के रूप में एक विनम्र और कुशल व्यक्ति और सच्चे देशभक्त को चुनने पर सभी को बधाई।”

सीपी राधाकृष्णन को कितने वोट मिले?

राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराया। सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले जबकि जस्टिस रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। 15 वोट अवैध घोषित कर दिए गए। राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। वह भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। जस्टिस सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।” चूंकि पार्टियां उपराष्ट्रपति चुनाव में व्हिप जारी नहीं कर सकतीं, इसलिए ऐसा दावा किया जा रहा है कि इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने राधाकृष्णन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की।

ये भी पढ़ें: विपक्षी सांसदों का भी वोट पाने में कामयाब रहे सीपी राधाकृष्णन

सीपी राधाकृष्णन की मां ने क्या कहा?

उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन की मां जानकी अम्मल की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “जब मेरे बेटे का जन्म हुआ, तब तत्कालीन राष्ट्रपति राधाकृष्णन पद पर थे। वे एक शिक्षक थे और मैं भी एक शिक्षिका थी। उनकी याद में मैंने अपने बेटे का नाम उनके नाम पर रखा। उस समय, मेरे पति ने मेरी तरफ देखा और पूछा कि क्या तुम यह नाम इसलिए रख रही हो क्योंकि तुम चाहती हो कि तुम्हारा बेटा एक दिन राष्ट्रपति बने? 62 साल बाद, जैसा मेरे पति ने कहा था, वैसा ही हुआ। मुझे इस बात की बहुत खुशी है।”

ये भी पढे़ं: राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनाकर भाजपा ने दिया महत्वपूर्ण मैसेज