विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) एक बार फिर विवादों में है। वीएचपी के अतंरराष्ट्रीय महासचिव चंपत राय ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, “हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए नहीं तो देश पर मुसलमानों का कब्जा हो जाएगा।”
वीएचपी नेता ने कहा, यदि हिन्दू एक बच्चे से खुश हैं तो 2050 तक ऐसा वक्त आएगा जब देश में मुसलमानों की संख्या हिन्दुओं से कहीं ज्यादा हो जाएगी। उन्होंने घर वापसी कार्यक्रम का समर्थन करते हुए इसे जारी रखने की बात कही।
ग़ौरतलब है कि हाल ही में पीयू शोध केंद्र ने एक रिपोर्ट जारी है जिसके मुताबिक हिंदू 2050 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी होंगे जबकि भारत इंडोनेशिया को पीछे छोड़कर मुस्लिमों की सर्वाधिक आबादी वाला राष्ट्र होगा। हिंदुओं की आबादी पूरी दुनिया में 34 फीसदी बढ़ेगी और यह 2050 तक करीब एक अरब से 1.4 अरब तक होगी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2050 तक हिंदू तीसरे सर्वाधिक आबादी वाले होंगे और पूरी दुनिया की आबादी का 14 . 9 फीसदी हिंदू होंगे। जो लोग किसी भी धर्म से नहीं जुड़े हुए हैं वे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी:13.2 प्रतिशत होंगे। इसमें कहा गया है, ‘‘भारत में हिंदुओं की बहुलता होगी लेकिन इंडोनेशिया को पीछे छोड़ते हुए भारत सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश भी हो जाएगा।’’