भूमि विधेयक के कांग्रेस के विरोध को ‘विकास विरोधी और किसान विरोधी’ करार देते हुए संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि किसान इसे समझते हैं और सब देख रहे हैं।

वेंकैया ने ट्वीट किया, ‘‘विकास विरोधी और किसान विरोधी रुख प्रदर्शित करने का एक और उदाहरण, किसान इसे समझते हैं और सब देख रहे हैं।’’

भूमि विधेयक का विरोध करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि उनकी पार्टी किसानों की एक इंच भूमि अधिग्रहित नहीं होने देगी, साथ ही स्पष्ट किया कि वे इस विधेयक के पक्ष में नहीं हैं।

राहुल गांधी का नाम लिये बिना उन पर तीखा प्रहार करते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नीत सरकार ने उद्योगपतियों और सेज को किसानों की 20 लाख एकड़ से अधिक जमीन दी।

उन्होंने लिखा, ‘‘कांग्रेस नेता कहते हैं कि वे एक इंच जमीन अधिग्रहित नहीं होने देंगे लेकिन यह बात भूल जाते हैं कि उनकी साकार ने किसानों की 20 लाख एकड़ से अधिक जमीन उद्योगपतियों और सेज को दी और वह भी बिना उचित मुआवजा दिये।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘एक इंच जमीन अधिग्रहित नहीं करने देने का अर्थ यह हुआ कि एक इंच विकास की अनुमति नहीं देना।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 56 इंच के सीने का जिक्र करते हुए उसका उपहास बनाने के राहुल गांधी पहले दिये गए बयान पर चुटकी लेते हुए वेंकैया ने कांग्रेस से इस बारे में आत्मचिंतन करने को कहा कि क्यों उनकी संख्या 440 से घटकर अपमानजनक 40 रह गई।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की छाती 56 इंच से 5.6 इंच करने से पहले कांग्रेस को इस बारे में आत्मचिंतन करना चाहिए कि कभी उनकी संख्या 440 थी और लोगों ने उसे घटाकर क्यों अपमानजनक 40 तक पहुंचा दिया।’’