वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टरों में कालिख पोतने का मामला सामने आया है। पीएम और सीएम के पोस्टर पर अराजक तत्वों द्वारा की गई इस हरकत के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।

मामला चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना स्थित प्राथमिक स्कूल परिसर का है। यहां दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के अंतर्गत विद्युत संयोजन सौभाग्य योजना का एक होर्डिंग लगाया गया है। इसी होर्डिंग पर पीएम मोदी और सीएम की तस्वीर लगी हुई है। अराजक तत्वों ने इसी पर कालिख पोत दी। इसके साथ ही फोटो के नीचे लिखे दोनों के नाम पर भी कालिख पोती गई।

अपने शीर्ष नेताओं के पोस्टरों से छेड़छाड़ के खिलाफ पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में स्कूल परिसर के बाहर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल रमेश यादव ने सफाईकर्मचारी से पोस्टर को साफ करवाया। हालांकि प्रिंसिपल ने इस दौरान कहा कि यह कालिख चुनाव आयोग द्वार लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के तहत लगाई थी जो कि अब तक लगी हुई। वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर यह चुनाव के दौरान लगाई गई थी तो बारिश होने के बावजूद अब तक हटी क्यों नहीं।

बहरहाल मामले की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष चोलापुर हरि नारायण पटेल भी मौके पर पहुंचे और सीनियर अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।