Vaishno Devi Vidhansabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को अयोध्या में हार का सामना करना पड़ा। यहां फैजाबाद लोकसभा सीट पर सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को चुनावी मुकाबले में मात दी। वैसे तो बीजेपी फैजाबाद लोकसभा सीट पर पहले भी चुनाव हारी है लेकिन राम मंदिर निर्माण के बाद हुए पहले मुकाबले में सपा के दलित प्रत्याशी की जीत को विपक्ष ने एक नैरेटिव वाला मुद्दा बना लिया है। अब बीजेपी के लिए कुछ ऐसे ही हालात जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर बनते नजर आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के बाद पहली बार वैष्णो देवी के नाम से विधानसभा सीट का गठन हुआ है। यहां त्रिकुटा पर्वतों पर माता वैष्णो देवी का दरबार है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट रियासी जिले में मौजूद तीन विधानसभा सीटों में से एक है। यहां दो अन्य विधानसभा सीटें – गुलाबगढ़ और रियासी हैं।

बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर रोहित दुबे को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन बाद में इस सूची को वापस ले लिया गया। बाद में इस विधानसभा सीट पर बलदेव राज शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया, बस तभी से कटड़ा में बवाल छिड़ा हुआ है। कटड़ा में बीजेपी समर्थक लगातार रोहित दुबे को टिकट न दिए जाने का विरोध कर रहे हैं।

डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी

कटड़ा में उठे बगावती सुरों को शांत करवाने के लिए बीजेपी आलाकमान एक्टिव हो गया है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी राम माधव और तरुण चुग ने रोहित दुबे को मिलने के लिए बुलाया। इस मुलाकात के बाद खबर आई कि रोहित दुबे को मना लिया गया है। बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बलदेव राज शर्मा को बधाई देते हुए उनकी तस्वीर भी सामने आई।

अभी भी नाराज हैं रोहित दुबे?

बुधवार रात को मीडिया से बातचीत में रोहित दुबे ने कहा कि उन्हें शाम को राम माधव से मिलने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय बुलाया गया था। इस मीटिंग में जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना भी आए हुए थे। यहां उन्होंने टिकट काटे जाने पर अपनी नाराजगी जताई। रोहित दुबे ने कहा कि बीजेपी के सीनियर नेताओं के कहने पर उन्होंने बलदेव राज शर्मा को बधाई दी। हालांकि जैसे ही वो मीटिंग से बाहर आए तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और तस्वीर को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें पूछकर ही कोई फैसला करना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर से बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में बड़े नाम ‘गायब’, पार्टी की रणनीति से समर्थक नाराज

रोहित दुबे ने कहा कि यह उनका अपना फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि जो स्टैंड बुधवार सवेरे था, वह उसी पर कायम हैं और अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं से पूछकर ही अपना आगे का फैसला करेंगे। इस्तीफे और चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आने वाले एक-दो दिनों में कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद वह अपनी आगे की रणनीति स्पष्ट कर देंगे। 

बलदेव राज शर्मा रह चुके हैं विधायक

बलदेव राज शर्मा रियासी के विधायक रह चुके हैं। जम्मू संभाग की राजनीति पर रखने वालों के अनुसार, रोहित दुबे का कटड़ा में प्रभाव है। वैष्णो देवी विधानसभा जम्मू-कश्मीर की सबसे छोटी विधानसभाओं में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां सिर्फ 56,000 मतदाता है। इस विधानसभा में भोमग भी आता है, शायद इसी वजह से बीजेपी ने बलदेव राज शर्मा को टिकट दिया है। बलदेव राज शर्मा ने साल 2009 में बीजेपी के टिकट पर रियासी से जीत दर्ज की थी।