देश के मशहूर संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से फायरिंग की खबर आ रही है। मेडिकल कॉलोनी में इस घटना के रहते दो कर्मचारी घायल हो गए हैं। इस मामले में AMU सुरक्षाकर्मियों ने 2 हमलावरों को पकड़ लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर ये मामला क्यों सामने आया है।
दो कर्मचारी घायल
इस मामले से जुड़ी शुरुआती जानकारी में यह बात सामने निकलकर सामने आई है कि मेडिकल कॉलोनी में यह मामले सामने आया है। जहां दो कैंपस के दो कर्मचारियों को गोलियां लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि यह मामला रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के बीच ही हुआ है। विवाद की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और फायरिंग की असल वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज परिसर में भारी भीड़ जमा है और घायलों का इलाज जारी है।
पहले भी यूनिवर्सिटी में हो चुकी है फायरिंग
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पिछले साल अक्तूबर के महीने में ऐसा ही एक फायरिंग का मामला सामने आया था। जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। यह मामला वीएम हॉल में हुआ था जहां रात के 9 बजे मोटरसाइकिल पर सवार कुछ बदमाशों ने कई राउंड्स फायर किए थे। ये बदमाश पूरे कैंपस में चक्कर लगाकर फायरिंग कर रहे थे, कई लोग इस दौरान तीन लोग घायल हुए थे। उस वक़्त पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना था कि कैंपस के हॉस्टल में कई लोग छात्र नहीं होते हुए भी रह रहे हैं। इस वजह से इस तरह के हादसे बढ़ रहे हैं।
