Turban Removed Indian Immigrants Us: अमेरिका से अवैध प्रवासियों का एक और जत्था भारत आ चुका है, कल 116 लोगों की वतन वापसी हुई है। लेकिन एक बार फिर उन सभी के हाथों पर हथकड़ी बंधी हुई थी, पिछली बार जब वह भारतीय अमेरिका से आए थे, तब भी हथकड़ी को लेकर ही विवाद था, लेकिन इस बार भी अमेरिका ने कोई रियायत नहीं दिखाई।
अमेरिका में पंजाबियों का अपमान?
इसके ऊपर अब तो पंजाब के एक मंत्री ने दावा कर दिया है की फ्लाइट में मौजूद कुछ लोगों की पगड़ी तक उतरवा दी गई थी। फ्लाइट पर सवार एक शख्स यशपाल सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि मैं 44 लाख रुपए खर्च कर अमरिका पहुंचा था, लेकिन जब हम एयरपोर्ट पर पहुंचे, हम में से किसी ने भी पगड़ी नहीं पहन रखी थी। उन लोगों ने हमारी पगड़ी फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही उतरवा दी थी। जब हमारी फ्लाइट भारत लैंड हुई, तब एयरपोर्ट पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हमें सिरोपा उपलब्ध करवाए थे। लेकिन वो इतने बड़े नहीं थे जिससे हमारे सारे केश धक सके, ऐसे में हमने एक शख्स से टोपी लेकर अपने बाल छिपाए।
पंजाब के मंत्री का बड़ा दावा
इस बारे में कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह ने और विस्तार से बताया है। वे कहते हैं कि पहली फ्लाइट से भी जो भारतीय आए थे, उसमें भी कुछ के सिर पर पगड़ी नहीं बंधी हुई थी। हमने तब भी यह मुद्दा उठाया था और फिर उठाएंगे। लेकिन ज्यादा दुख की बात यह है कि इतना बोलने के बाद भी कुछ नहीं बदला है, अब तो लगता है तीसरी फ्लाइट भी ऐसे ही आएगी जिसमें युवा डरे हुए होंगे और उनके सिर पर पगड़ी नहीं होगी।
सिरोपा से सिर ढके गए
वैसे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है। कमेटी ने कहा कि हम तो हमेशा से ही एक छोटा कैंप एयरपोर्ट पर रखते हैं, वहां पर मेहमानों के स्वागत के लिए सिरोपा होते हैं। हमने खुद 15 सिरोपा एयरपोर्ट पर उपलब्ध करवाए हैं। वैसे इस बार जब फ्लाइट अमृतसर पर लैंड की तो अवैध प्रवासियों के कई परिवार वाले भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। खुद सीएम भगवंत मान भी काफी देर तक वहां इंतजार करते रहे, लेकिन बाद में उनके आने से पहले वे निकल गए।
विपक्ष ने इस बात को लगातार मुद्दा बनाया है कि अमेरिका द्वारा भारतीयों का अपमान हुआ है और मोदी सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी कह चुके हैं कि जो हो रहा है वो सब प्रोटोकॉल के तहत है। लेकिन फिर भी हथकड़ी बांधे आना कई को रास नहीं आ रहा। अब इस बार फिर जब ऐसी स्थिति पैदा हुई है, सरकार के लिए जवाब देना मुश्किल हो रहा है। अगर दूसरी फ्लाइट के बारे में और जानकारी चाहिए तो यहां क्लिक करें