US Presidential Election Results 2024 LIVE Updates: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। नतीजों के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल कर लिया है। अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। पूरी ताकत लगाने के बाद भी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर सकीं। इससे उनके समर्थकों में मायूसी देखी जा रही है जबकि ट्रंप के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

इससे पहले चुनाव नतीजों को लेकर जबरदस्त रोमांचक माहौल बन गया था। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप आसानी से इस चुनाव को जीत जाएंगे लेकिन वोटों की गिनती के साथ ही रुझान बदलने लगे और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ट्रंप को चुनौती दे रही थीं। इस चुनाव में अमेरिका के अन्य राज्यों के अलावा 7 स्विंग स्टेटस का भी अहम रोल होता है।

स्विंग स्टेटस में से पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन पारंपरिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ रहे हैं। एरिजोना, जॉर्जिया, नेवाडा और उत्तरी कैरोलिना भी स्विंग राज्यों में शामिल हैं।

जानिए किस राज्य में कौन है आगे

राज्‍यकितनी हैं सीटेंआगे/जीते
अलबामा9डोनाल्‍ड ट्रंप
अलास्का3डोनाल्‍ड ट्रंप
एरिजोना8डोनाल्‍ड ट्रंप
अरकंसास6डोनाल्‍ड ट्रंप
कैलिफोर्निया54कमला हैरिस
कोलोरॉडो10कमला हैरिस
कनेक्टीकट8डोनाल्‍ड ट्रंप
डेलावेयर3कमला हैरिस
डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (राज्य नहीं है)3कमला हैरिस
फ्लोरिडा25डोनाल्‍ड ट्रंप
जॉर्जिया13डोनाल्‍ड ट्रंप
हवाई4कमला हैरिस
इडाहो4डोनाल्‍ड ट्रंप
एलिनोएस22कमला हैरिस
इंडियाना12डोनाल्‍ड ट्रंप
आईओवा7डोनाल्‍ड ट्रंप
कंसास6डोनाल्‍ड ट्रंप
केंटुकी8कमला हैरिस
लुइसियाना9डोनाल्‍ड ट्रंप
मैंनी4कमला हैरिस
मेरीलैंड10कमला हैरिस
मैसाचुसेट्स12कमला हैरिस
मिशिगन18कमला हैरिस
मिनेसोटा10डोनाल्‍ड ट्रंप
मिसीसिपी7डोनाल्‍ड ट्रंप
मिसौरी11डोनाल्‍ड ट्रंप
मोंटाना3डोनाल्‍ड ट्रंप
नेब्रास्का5कमला हैरिस
नेवादा4डोनाल्‍ड ट्रंप
न्यू हैंपशर4कमला हैरिस
न्यू जर्सी15कमला हैरिस
न्यू मैक्सिको5कमला हैरिस
न्यूयॉर्क33कमला हैरिस
नॉर्थ कैरोलिना14कमला हैरिस
नॉर्थ डेकोटा3डोनाल्‍ड ट्रंप
ओहायो21डोनाल्‍ड ट्रंप
ओक्लाहामा8डोनाल्‍ड ट्रंप
ऑरेगॉन7कमला हैरिस
पेंसिलवेनिया23डोनाल्‍ड ट्रंप
रोड आइलैंड4कमला हैरिस
साउथ कैरोलिना8डोनाल्‍ड ट्रंप
साउथ डेकोटा3डोनाल्‍ड ट्रंप
टेन्नेस्सी11डोनाल्‍ड ट्रंप
टेक्सस32डोनाल्‍ड ट्रंप
उटाह5डोनाल्‍ड ट्रंप
वर्माउंट3कमला हैरिस
वर्जीनिया13कमला हैरिस
वॉशिंगटन11कमला हैरिस
वेस्ट वर्जीनिया5डोनाल्‍ड ट्रंप
विस्कोंसिन5डोनाल्‍ड ट्रंप
व्योमिंग3डोनाल्‍ड ट्रंप
कुल मत538बहुमत का आंकड़ा- 270

नवंबर में ही होते हैं चुनाव

अमेरिका में हर बार चुनाव नवंबर के महीने में ही कराए जाते हैं और यह चुनाव महीने के पहले मंगलवार को कराए जाते हैं। राष्ट्रपति के शपथ लेने का दिन 20 जनवरी तय किया गया है। नवंबर से जनवरी के दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति ही इस पद पर बने रहते हैं लेकिन उसके पास राष्ट्रपति को मिलने वाली शक्तियां नहीं होती हैं। 1845 में अमेरिकी कांग्रेस ने यह तय किया कि पूरे देश में एक ही दिन चुनाव कराया जाएगा और इस संबंध में कानून पारित किया गया।