प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, हमले से बेहद नाराज प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। प्रधानमंत्री निवास, 7 रेसकोर्स रोड पर आयोजित बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग करने का फैसला किया है। मंत्रियों व अधिकारियों ने उरी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी के हालात पर प्रधानमंत्री को ब्रीफ किया। उरी में रविवार को चार आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 17 जवान मौके पर शहीद हो गए थे। दिल्ली के आर एंड आर हॉस्पिटल में भर्ती जवान भी मौत के साथ शहीदों की संख्या 18 हो गई है।
प्रधानमंत्री की बैठक से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नॉर्थ ब्लॉक में सीआरपीएफ के डीजी समेत गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। उरी हमले को लेकर रविवार को भी गृह मंत्री ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, पीएम मोदी से मिलकर हमले की पूरी जानकारी उन्हें देंगे। वहीं, स्थिति का जायजा लेने के लिए गृह सचिव राजीव महर्षि भी श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं। रविवार को पीएम ने कहा था, ”हम इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और देश को भरोसा दिलाते हैं कि इस हमले के पीछे जो भी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। देश शहीदों की सेवा को हमेशा याद रखेगा। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।” उरी हमले में सेना के 17 जवान शहीद हुए हैं।
[jwplayer dX6GMnzQ]