उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आरपीएफ के दो कांस्टेबलों को चलती ट्रेन के फेंकने के आरोपी मोहम्मद जाहिद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एसटीएफ की नोएडा और गाजीपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में उसे गोली लग गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी जाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
जानकारी के मुताबिक यह एनकाउंटर गाजीपुर के दिलदारनगर थाना इलाके में हुई। जाहिद शराब तस्करों की गैंग से जुड़ा हुआ है। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस और एक बैग अवैध देसी शराब बरामद हुई। दो कांस्टेबलों की मौत के मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस ने प्रेमचंद वर्मा को 28 अगस्त को गिरफ्तार किया। वहीं इसके बाद बिलेंद्र पासी, रवि कुमार, विनय, पंकज और रवि पुत्र बिंदेश्वरी को भी गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि 19-20 अगस्त की रात आरपीएफ कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15631) में अवैध शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें चलती ट्रेन से फेंक दिया। इससे कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार की मौत हो गई। इसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। आरोपी जाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।