लंबे समय के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी हो ही गईं। गौरतलब है कि कमीशन की ओर से यूपी पीसीएस–2015 का अंतिम परिणाम पिछले महीने ही आयोग की वेबसाइट पर घोषित किया जा चुका है, जिसके लिए स्टूडेंट्स में लंबे समय तक रोष व्याप्त रहा।

बता दें कि परीक्षा की मार्कशीट में देरी के चलते यूपीपीसीएस के स्टूडेंट्स के बीच काफी रोष रहा। क्योंकि आयोग ने पहले परीक्षा परिणाम में देरी की और उसके बाद मार्कशीट अपलोड करने में काफी वक्त तक इंतजार करवाया।

हालांकि अब स्टूडेंट्स की टेंशन खत्म हो चुकी है। वे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट देख सकते हैं और प्रिंट भी निकाल सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को @uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा। साइट ओपन होते ही स्टूडेंट को अपना अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, DOB और वेरीफिकेशन कोड को डालना होगा। इसके बाद प्रोसीज पर क्लिक कर मार्कशीट को प्राप्त कर सकते हैं।