पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक अधिकारी की गाड़ी ने स्थानीय सब्जी मंडी किसान की फसल को जानबूझकर कुचल दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के बाद लोग यूपी सरकार के इस अधिकारी के खिलाफ अपना गुस्सा जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब आलोचना की जा रही है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय सब्जी मंडी में किसान बिना अनुमति के सब्जी बेचने पहुंच गया था। वीडियो में सरकारी अधिकारी की गाड़ी किसान की सब्जियों को कई बार कुचलती हुई दिख रही है। वहीं कुछ लोग मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह गाड़ी मंडी के सचिव सुशील कुमार की है। हालांकि, घटना के समय अधिकारी अपनी गाड़ी में मौजूद नहीं थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकारी सुशील कुमारआसपास ही में मौजूद थे लेकिन इस संबंध में उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। वीडियो में कुछ लोग सब्जियां हटाते दिख रहे हैं। वहीं कुछ अधिकारी पास में ही खड़े नजर आ रहे हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने शनिवार को औचक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने का फैसला किया था। घटना के बारे में अधिकारी ने कहा कि उन्होंने किसान की सब्जियों को कुचलने पर अपने ड्राइवर को फटकार लगाई। अधिकारी ने कहा कि हमने कई बार किसानों से कहा है कि वह इस तरह से सड़क के किनारे बैठकर सब्जियां न बेचें।
This footage is from a @UPGovt sabzi mandi in #Hapur. A top official of the mandi went on a anti encroachment drive today. His driver seen in the footage using official vehicle to crush vegetables that a poor farmer was selling inside the mandi …. pic.twitter.com/OM8mnf0DgB
— Alok Pandey (@alok_pandey) November 16, 2019
अधिकारी ने बताया कि लोगों को दुकान पर सब्जियां बेचने को कहा जाता रहा है। हमने यह भी कहा है कि यदि आपके पास दुकान नहीं है तो आप लाइसेंस के लिए आवेदन किजिए हम इस बारे में प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने घटना का वीडियो देखा। मैंने ड्राइवर को फटकार भी लगाई और कहा कि इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए और यदि कुछ होता है तो मुझे उस बारे में सूचित करे।