चुनाव आयोग ने बुधवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें जारी कर दी हैं। इस साल उत्तरप्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए इन तारीखों को ऐलान किया। इसके साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई। साथ ही चुनाव आयुक्त ने घोषणा की है कि उम्मीदवारों को 20 हजार से ज्यादा का खर्च कैशलेस करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को एक ओपन बैंक अकाउंट खोलना होगा और उस अकाउंट के जरिए 20 हजार से ज्यादा के खर्च का भुगतान चेक या अन्य तरीके से करना होगा। लेकिन वे 20 हजार से ज्यादा का भुगतान कैश से नहीं कर पाएंगे।

पंजाब, उत्तराखंड और यूपी में उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की सीमा 28 लाख रुपए है, वहीं मणिपुर और गोवा में यह सीमा 20 लाख रुपए है।

चुनाव आयुक्त की घोषणा के अहम अंश-

– इन चुनावों में 16 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे।
– गोवा और पंजाब की मतदाता सूची पांच जनवरी, मणिपुर और यूपी की 12 जनवरी और उत्तराखंड की मतदाता सूची 10 जनवरी को प्रकाशित हो जाएगी।
– कुछ इलाकों में महिलाओं को अलग से पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, इसके साथ ही कुछ पोलिंग बूथ केवल महिलाओं के लिए स्थापित किए जाएंगे। इनमें चुनावकर्मी भी महिलाएं ही
होंगी।
– पांच राज्यों की 690 सीटों पर चुनाव के लिए 1,85,000 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
– बैलेट पेपर पर उम्मीदवार की तस्वीर भी होगी।
– पहली बार वोटर स्लिप रंगीन होगी।
– हर पोलिंग स्टेशन पर चार पोस्टर होंगे, जिनमें चुनाव के लिए दिशानिर्देश लिखे होंगे।

बता दें, गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को वोटिंग होगी। उत्तराखंड में चुनाव 15 फरवरी को होंगे। मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहली वोटिंग 4 मार्च और दूसरी वोटिंग 8 मार्च कोहोगी। वहीं उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव आयुक्त ने आगे बताया कि सभी राज्यों के वोटों की गिनती 11 मार्च को एकसाथ की जाएगी।

यूपी के पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में 11 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को चुनाव होगा। चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को चुनाव होगा। पांचवें चरण में 52 सीटों के लिए 27 फरवरी को तथा छठे चरण में 49 सीटों पर 4 मार्च को चुनाव होगा। सातवां चरण में 40 सीटों पर 8 मार्च को वोटिंग होगी। काउंटिंग 11 मार्च को होगी।