कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले बदलाव करते हुए राज बब्बर को यूपी कांग्रेस का मुखिया बनाया है। राज बब्बर के साथ ही शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने यह सब चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कहने पर किया है। किशोर ने पहले ही कह दिया था कि कांग्रेस को ब्राह्मण चेहरे को सीएम पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए। गुरुवार को राज बब्बर, शीला दीक्षित, गुलाम नबी आजाद और प्रिंयका वाड्रा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए राहुल गांधी के घर गए।

QUICK ANALYSIS: इन चार कारणों से शीला दीक्षित को यूपी में कांग्रेस ने बनाया चुनावी चेहरा