अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन पर बीजेपी नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर आंदोलन विश्व हिंदू परिषद का है। बीजेपी सिर्फ समर्थक की भूमिका में है। मध्य प्रदेश चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने एबीपी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही है। उन्होंने कहा, “आंदोलन विश्व हिंदू परिषद का है। बीजेपी का नहीं। बीजेपी श्री रामलला की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर के निर्माण का समर्थक रही है। रामलला का भव्य मंदिर बने, यह हमारी प्रतिबद्धता है। वहां (अयोध्या) जब भी बनेगा राम मंदिर ही बनेगा। बाबर का मक़बरा नहीं बनेगा।”
यूपी के डिप्टी सीएम ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को भी निशाने पर लिया। उन्होंने उद्धव पर मामले को हाईजैक करने का आरोप लगाया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “शिवसेना मीडिया में स्थान बनाने का प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश में उनका ख़ास जनाधार नहीं है। वह (शिवसेना) गठबंधन में है, इसलिए मैं ज्यादा बोलना नहीं चाहता। लेकिन, शिवसेना को लेकर लोगों में विश्वास नहीं है।”
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश के सवालों का भी मौर्य ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रही है। पार्टी चाहती है कि न्यायालय या फिर आपसी बातचीत से मामले का हल निकाला जाए। अगर, इसके बाद भी कोई हल नहीं निकलेगा तब सोचा जाएगा। पहले दोनों विकल्पों पर धीरज से गौर कर लेना चाहिए। लेकिन, अगर बात नहीं बनी तो बाद में बीजेपी की सरकार जरूर अध्यादेश लाएगी।