उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में तब सनसनी फैल गई जब पुलिस लाइन कैंपस में भारी मात्रा में नरकंकाल मिलने की खबर सुनने को मिली।
सूत्रों की मानें तो पुलिस लाइन अस्तपाल के कमरे में 100 से अधिक नरकंकाल बरामद किए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह नरकंकाल पूरी शरीर के ना होकर अलग-अलग हिस्सों के हैं।
इस सनसनी ख़बर की जानकारी मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गई है। मीडिया के साथ-साथ नेता भी नरकंकाल को देखने पहुंच गए हैं।
पुलिस प्रशासन के ऊपर अब बड़ी जिम्मेदारी होगी इस केस के तह तक जाना। इस खौफनाक कांड का जिम्मेवार कौन है यह तो पुलिस की छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा।