अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का ताजनगरी आगरा का बहुप्रचारित दौरा सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन की वजह से रद्द कर दिया गया है। अब परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार, ओबामा 27 जनवरी को नयी दिल्ली से सऊदी अरब के लिए रवाना हो जाएंगे।

उच्च पदस्थ प्रशासनिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन की वजह से ओबामा ने अपनी पत्नी मिशेल के साथ ताज के दीदार समेत अपने सभी निजी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं।

ओबामा का 27 जनवरी को दिल्ली में चुनिंदा लोगों के एक समूह को संबोधित करने का कार्यक्रम यथावत है लेकिन ताज महल देखने के लिए आगरा जाने का उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। अब ओबामा 27 जनवरी को नयी दिल्ली से सऊदी अरब के लिए रवाना हो जाएंगे। अब्दुल्ला का शुक्रवार की रात को निधन हो गया था। करीब 90 वर्षीय सउच्च्दी शाह पिछले काफी समय से बीमार थे।

ओबामा के कार्यक्रम में बदलाव की सूचना मिलने के बाद सभी संबद्ध सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन को इससे अवगत करा दिया गया है। उप्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने लखनउच्च् में बताया कि ओबामा ने अपने सभी निजी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं और वह सऊदी अरब जाएंगे।

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत के एक दिन बाद 27 जनवरी को ओबामा को ताजनगरी आना था। इस दौरे पर उनकी सुरक्षा के लिये युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही थीं। अमेरिकी राष्ट्रपति की हिफाजत के लिये 100 अमेरिकी सुरक्षाकर्मी तथा उनके 4000 भारतीय समकक्षों को तैनात किया जाना था।

इसके अलावा खेरिया हवाई अड्डे से ताजमहल के बीच करीब 11 किलोमीटर के इलाके में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिये सीसीटीवी कैमरा लगाये गये थे। ओबामा को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर कल उच्च स्तरीय बैठक हुई थी जिसमें मुख्य सचिव आलोक रंजन, गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पण्डा तथा पुलिस महानिदेशक ए. के. गुप्ता ने आगरा के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक दिशानिर्देश दिये थे।

ओबामा की सुरक्षा के लिये पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) गोपाल गुप्ता को नोडल अधिकारी के तौर पर आगरा भेजा गया था। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुकुल गोयल को भी उनकी सहायता के लिये भेजा गया था।

आगरा जिला प्रशासन ने अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिये 10 पुलिस अधीक्षक, 12 अपर पुलिस अधीक्षक, 24 उपाधीक्षक, 10 कम्पनी अर्द्धसैनिक बल तथा 12 कम्पनी पीएसी मांगी थी।

आगरा के आयुक्त प्रदीप भटनागर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि ओबामा का आगरा दौरा रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा ‘‘हां, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि ओबामा का आगरा दौरा रद्द कर दिया गया है। यह सूचना उस अमेरिकी दल ने आगरा के जिला मजिस्ट्रेट को दी जो यहां है। उन्होंने बताया कि उन्हें ऊपर से आदेश मिला है कि आगरा दौरा रद्द कर दिया गया है। हमें भारत सरकार या राज्य सरकार से अधिकृत तौर पर कुछ पता नहीं चला है।’’

भटनागर ने बताया कि अमेरिकी सुरक्षा दल अब आगरा से जाने की प्रक्रिया में है। यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति का दौरा सऊदी अरब के शाह के निधन की वजह से रद्द किया गया, उन्होंने कहा ‘‘उन्होंने खुद ही कोई विशेष कारण नहीं बताया है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि ऐसा सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते नहीं किया गया है। लेकिन उन्होंने इसका कारण भी नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उच्च प्राधिकारियों से निर्देश मिले हैं।’’